ICC World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बिमारी के चलते गिल पहले मैच से हो सकते हैं बाहर !

0
365

ICC World Cup 2023: विश्व कप का आगाज हो चुका है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को करारी धूल चटाई. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के सामने 282 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने एक विकेट गावकर इस स्कोर को हासिल कर लिया. और मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया और पर विश्व कप में पहली जीत दर्ज कर ली.

जहां करोड़ों क्रिकेट फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के मैच का इंतजार है. यह मुकाबला 8 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के ऊपर बहुत बड़ी आफत आ गई है. टीम इंडिया का एक ऐसा बल्लेबाज जो गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. अचानक उसके बीमार होने की खबर आते ही पूरे क्रिकेट जगत में अफरा तफरी मच गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं. शुभ्मन गिल की अचानक उनकी तबीयत बहुत ज्यादा नाजुक हो गई जिसके कारण भारतीय टीम के ऊपर बहुत बड़ी मुश्किल आ गई है. आपको बता दे रोहित शर्मा के साथ शुभ्मन गिल ओपनिंग की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन अचानक उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई.

गिल को काफी दिनों से फीवर आ रहा था. जिसके कारण उनका ब्लड टेस्ट कराया गया और फिर उनके रिपोर्ट में डेंगू निकला है. जिसके कारण वह पहले मैच से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर हो गए हैं. यह भारतीय टीम के लिए बेहद दर्दनाक खबर है. पूरी टीम सदमे में आ गई है. हर किसी को शुभ्मन गिल की चिंता सताने लगी है. क्योंकि विश्व कप सर पर है. और पहला मैच कंगारू के खिलाफ खेलना है. अगर शुभ्मन गिल इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं. तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल और ज्यादा हो जाएगी लेकिन गिल की तबीयत देखकर तो यही लग रहा है. कि पहले मैच से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं. उनकी तबीयत अभी ठीक होने में एक से दो दिन लगेगा उन्हें पूरा बेड रेस्ट की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here