World Cup 2023 Points Table AUS vs AFG: टूटे पैर से खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सेमिफाइनल में कराया क्वालिफाई, दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

0
197

World Cup 2023 Points Table AUS vs AFG: वानखेड़े के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ऐसा कांटे का मुकाबला खेला गया जिसमें अफगानिस्तान पांच बार की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराने वाली थी लेकिन तभी केवल एक खिलाड़ी पूरे पूरे के पूरे अफगानिस्तान पर भारी पड़ा जी हां दरअसल जब मुकाबला शुरू हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीतने वाली थी लेकिन फिर अफगानी बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से तहलका मचाते हुए 291 रन बना डाले इब्राहिम जदरान ने सबसे अधिक 129 रन बनाए तो फिर इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को अफगानिस्तान ने तहस-नहस कर दिया

हालत ऐसी थी कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 बल्लेबाजों को केवल 87 रनों पर ही गवा दिया था अब यहां से कौन सोच सकता है कि ऑस्ट्रेलिया 150 रन भी बन पाएगी लेकिन सलाम है ग्लेन मैक्सवेल को ऐसे ही नहीं पूरी दुनिया उन्हें द बिग शो बोलती है आज उन्होंने दिखाया कि आखिर उन्हें यह नाम क्यों मिला है अकेले ही मोर्चा संभालते हुए उन्होंने पहले 44 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया अपनी टीम को संभाला और संभाल कर जीत की तरह बढ़ाना शुरू किया तो देखते ही देखते कब उन्होंने अफगानिस्तान के जबड़े से जीत को छीन लिया पता ही नहीं चला

उन्हें चोट लग गई थी ठीक से चला भी नहीं जा रहा था लेकिन जज्बा तो उनमें था अपनी टीम को जीत दिलाने का और उसने मैक्सवेल को इतिहास का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बना दिया इस खिलाड़ी ने चौके छक्को की आंधी लाते हुए केवल 76 गेंद पर अपना तूफानी शतक पूरा किया तो उसके बाद भी हार मानना उन्होंने सिखा ही नहीं 105 गेंद पर 150 रनो का आंकड़ा पार किया और देखते ही देखते अफगानिस्तान के जबड़े से जीत को छींनते हुए ऑस्ट्रेलिया की झोली में जीत को ला खड़ा किया उन्होंने न केवल तूफानी छक्का जड़कर आतिसी अंदाज में अपना दोहरा शतक पूरा किया बल्कि ऑस्ट्रेलिया को एक कभी ना भूलने वाली जीत दिलाई इस दरमियान उन्होंने 21 चौके तो वहीं 10 तूफानी छक्के भी लगाए थे इस हार ने तो अफगानिस्तान को गहरा सदमा दिया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई

ऑस्ट्रेलिया के इस जीत ने प्वाइंट्स टेबल में भी काफी उथल-पुथल मचाई है तो चलिए अब आपको प्वाइंट्स टेबल के साथ-साथ सेमीफाइनल का पूरा समीकरण भी समझा देते हैं चार टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से लेकर बांग्लादेश श्रीलंका नीदरलैंड और श्री लंका सफर समाप्त हो चुका है तो उनके बारे में बात करना समय की बर्बादी है

नंबर वन के पायदान पर आठ मैचो में आठ जीत के साथ मिले 16 अंकों से हमारी प्यारी टीम इंडिया नंबर वन के पायदान पर बरकरार है और हम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बने हैं और हमें पहले पोजीशन से कोई हटा भी नहीं सकता है तो वही नंबर दो के पायदान पर बारी आती है साउथ अफ्रीका की आठ मैचो में छह में मिली आतिशी जीत से अफ्रीका ने 12 अंक कमाए जहां उनका रन रेट प्लस 1.376 का है जो उन्हें सेमीफाइनल में का दूसरा दावेदार बना रहा है इन दो टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह कंफर्म कर ली है

तो वहीं अब अफगानिस्तान को हराने के बाद आस्ट्रेलिया ने चमत्कार करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई खेले गए आठ मैचो में 6 जीत अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों पर पहुंच गई जहां उनका रन रेट प्लस 0.861 का हो चला है और अब वह सेमीफाइनल में कंफर्म हो गई है तो वहीं अब आखरी स्पॉट के लिए तीन टीमों के बीच तगड़ी टक्कर हमें देखने को मिल रही है जहां चौथे पायदान पर फिलहाल तो न्यू जीलैंड की टीम आठ मैचो में 4 जीते और इतनी ही हार से मिले 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की जद्दो जहद कर रही है उनका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट उनका रन रेट है जो प्लस 0.398 का है

हालांकि अभी उनकी सेमीफाइनल की उम्मीद पर पानी फेरने के लिए पाकिस्तान तैयार बैठी है आठ मैचो में पाकिस्तान ने भी 4 मैचो में जीत हासिल की उनके भी आठ अंक हैं हालांकि उनका रन रेट न्यू जीलैंड से खराब प्लस 0.036 का है यानी की अब जो भी टीम अपना आखिरी मैच जीतेगी वह सेमीफाइनल में आसानी से जगह बनाएंगी जहां पाकिस्तान को अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से बड़े अंतर से जितना पड़ेगा तो वही न्यूजीलैंड श्रीलंका को आसानी से हराकर सेमीफाइनल में जा सकती है उनके लिए यह रास्ता ज्यादा मुश्किल नहीं है

तो वही इस रेश में आखिरी टीम अफगानिस्तान है जो छठवें पायदान पर विराजमान है ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के भी आठ मैचो में आठ अंक है लेकिन उनके लिए सबसे खराब बात उनका रन रेट है जो -0.338 का है यानी कि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हारने की दुआ मांगनी है तो वही अपने सामने आने वाली टीम साउथ अफ्रीका को कम से कम 250 से 300 रनों के अंतर से हराना है जो हो पाना तो नामुमकिन है यानी कि अब हमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कोई एक सेमीफाइनल लिस्ट मिलने वाला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here