World Cup Schedule: ICC वर्ल्ड कप में खेलने वाले नौवमे और दशवे टीम का पता क्वालीफ़ायर के समाप्त होते ही चल चूका है। इसके बाद अब यह अनुमान लगाया जा रहा है की एक बार फिर भारतीय प्रशंषकों को भारत और श्रीलंका के बाच उसी मैदान पर मुक़ाबला होता दिख सकता है, जहाँ कभी भारत ने उनको वर्ल्डकप के फाइनल में मुक़ाबले में मात देकर ख़िताब अपने नाम किया था। यही जान कर भारतीय पप्रशंशक काफी खुश नजर आ रहे है। आपको बता दे की वानखेड़े में भारत को एक मुक़ाबला 2 नवंबर को उस टीम के साथ खेलना है जो की क्वालीफ़ायर से क्वालीफाई कर वर्ल्ड कप खेलने आएगी।

क्यों होगा ये मुक़ाबला इतना ऐतिहासिक

गौरतलब हो की जब आखिरी बार भारत ने वर्ल्डकप की मेजबानी की थी तो उस समय भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो गयी थी और दोनों टीम के बीच फाइनल का मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहाँ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चक्का जड़ भारत को न सिर्फ उस मुक़ाबले में जीत दिलवाई थी बल्कि भारत को लगभग 29 सालों के बाद दूसरी बार वर्ल्डकप का ट्रॉफी भी जीत कर दिया था, जिसके बाद अब एक बार फिर से भारतीय टीम 12 सालों के बाद वर्ल्डकप का मेजबानी करते नजर आने वाली है और एक बार फिर से अनुमान लग रहा है की भारतीय टीम अपना 2 नवंबर का मुक़ाबला इसी मैदान पर श्रीलंका से ही खेलती नजर आने अली है ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है की की अभारतीय टीम अपने उस कारनामे को फिर से दोहराने में कामयाब हो पति है की नहीं ऐसे में अगर भारतीय ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो पक्का इस बार के वर्ल्डकप में एक बार फिर वही 2011 वाले पुराने यादें तजा हो जाएगी।

कब शुरू होने वाला है इस बार का वर्ल्ड कप

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC) के द्वारा जो सेडुल जारी किया गया है उसके मुताबिक इस बार का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर शुरू हो जायेगा जो पुरे एक महीने 14 दिन चल कर 19 नवंबर को सम्पत होगा। आपको बता दे की इस बार के वर्ल्डकप फॉर्मेट में बदलाब किया गया और इस बार टीमों को ग्रौपों में नहीं बता गया है जिसका मतलब है सभी 10 टीमें आपस में भरते नजर आएँगी जिसका मतलब है की इस बार वर्ल्ड कप के मुक़ाबलों में बढ़ोतरी होती नजर आएगी ऐसे में आपको बता दे यह पहली बार नहीं है जब वर्ल्डकप का आयोजन कुछ इस तरीके से करवाया जा रहा है इससे भी 2019 में वर्ल्ड कप का आयोजन इसी फॉर्मेट अपर किया गया था और इस फॉर्मेट को रोब्बिं फॉर्मेट नाम दिया गया था।

ये भी पढ़े: Scot vs WI: वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में स्कॉटलैंड से हार बहार हुई वेस्ट इंडीज की टीम, नहीं जीता है अभी तक सुपर सिक्स का एक भी मुक़ाबल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here