ICC CRICKET RULES : अब क्रिकेट होगा और भी रोमांचक,ICC ने बदले क्रिकेट के 9 नियम,जानिए अब कैसा होगा क्रिकेट?

0
2127

आईसीसी के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 से कई सारे नियम बदल चुके हैं। आईसीसी के इन नियमों से क्रिकेट में और भी ज्यादा दिलचस्पी बढ़ेगी।

कौन-कौन से नियम बदले जाएंगे

आईसीसी के द्वारा कुल 9 नियमों में बदलाव किए गए हैं जिसमें कैच आउट, टाइमआउट, लार पर बैन, मांकड, धीमी ओवर गति, हाइब्रिड पिच, अनुचित फील्डिंग पर जुर्माना, रन आउट और पिच के बाहर जाने पर पाबंदी को लेकर कई नियमों में बदलाव हुआ है।

आइए जानते हैं अब से नए नियम पर क्या होगा

कैच आउट: किसी भी बल्लेबाज के कैच आउट होने के बाद स्ट्राइक चेंज होने के बावजूद नए बल्लेबाज को अगली गेंद का सामना करना पड़ेगा। इस नियम का असर अंतिम ओवरों में पड़ेगा.

लार पर प्रतिबंध: कोरोना के बाद से लार पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अब यह पूरी तरीके से किसी भी परिस्थिति में सुचारू रूप से चालू नहीं होगा। गेंद को चमकाने के लिए अब कोई और तरीका गेंदबाज को देखना पड़ेगा।

टाइम आउट: अब से समय को लेकर सभी पर पाबंदी होगी। किसी भी बल्लेबाज के आउट होने के बाद अगला बल्लेबाज तुरंत क्रीज पर आएगा। T20 मैं 90 सेकंड का समय दिया गया है। वनडे और टेस्ट में 3 मिनट की बजाय अब 2 मिनट में बल्लेबाज को आना होगा।

पिच से बाहर की गेंद: अगर कोई भी बल्लेबाज गेंद खेलने के लिए पिच से बाहर चला जाता है। बल्लेबाज को कोई रन नहीं मिलेगा और गेंद को डेड बॉल करार कर दिया जाएगा।

अनुचित व्यवहार: खेल भावना बनाने और मुकाबले में अनुशासन को देखते हुए किसी भी खिलाड़ी के द्वारा अनुचित व्यवहार करने पर विरोधी टीम को 5 रनों की पेनल्टी दे दी जाएगी।

रन आउट: अगर बल्लेबाज गेंद डालने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर पर से आगे बढ़ जाता है, तो गेंदबाज के द्वारा गिल्लियां उड़ाने पर बल्लेबाज को मांकड की जगह रन आउट माना जायेगा।

गेंद फेंकने से पहले रन आउट: अगर स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज से बाहर चला जाता है तो गेंदबाज थ्रो देकर अब रन आउट नहीं कर पाएगा।

हाइब्रिड पिच: अब से महिला T20 के साथ-साथ पुरुषों के मुकाबलों में भी प्राकृतिक घास वाली हाइब्रिड पिच का इस्तेमाल हो सकेगा।

धीमी ओवर गति: समय पर ओवर पूरे ना करने की सजा के रूप में खिलाड़ियों को 30 मीटर के दायरे में बुला लेने का प्रावधान अब T20 के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी प्रारंभ हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here