W W W वर्ल्डकप में शामिल होते ही उमरान मलिक ने मचाई तबाही

0
2923

ईरानी कप में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच एक ऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है ।जिसमें वर्ल्ड कप की टीम में चयनित होने वाले उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाया है । रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए उमरान की खतरनाक गेंदों ने 3 सबसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जिसके बाद सौराष्ट्र मात्र 98 रनों पर ऑल आउट हो गई । उनके इस प्रदर्शन ने एक बार फिर उन्हें क्रिकेट फैंस के साथ-साथ बीसीसीआई की नजरों में ला दिया है।

पहले बैटिंग करने उतरी सौराष्ट्र की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही । 5 रनों के भीतर ही उनके टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे । हालांकि उमरान मलिक का अभी गेंदबाजी करने आना बाकी था ।जब उमरान मलिक गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने सौराष्ट्र की टीम को पूरी तरह से समेट दिया | उन्होंने Vasavada ,जयदेव उनादकट और DA Jadeja को पवेलियन की राह दिखाई । उमरान मलिक लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं जो भारतीय टीम में हालिया समय में कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाता है।

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका लगा है और जसप्रीत बुमराह विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो गए ।उनके बाहर जाते ही सबसे बड़ा सवाल यह था कि कौन सा गेंदबाज उनकी जगह ले सकता है ।ऐसे में उमरान मलिक का नाम सबसे अधिक चर्चा में था और उन्हें वर्ल्ड कप के स्क्वाड में चयनित भी किया गया है । हालांकि वह प्रमुख स्क्वाड में नहीं बल्कि नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में चयनित किए गए हैं ।अब उनका यह खतरनाक प्रदर्शन देखकर उन्हें वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की मुख्य स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है । उन्हें जसप्रीत बुमराह के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here