IND VS SA : “उनसे बचना मुश्किल”,सूर्या से डरा यह अफ़्रीकी गेंदबाज़,जानिए क्या कहा?

0
2029

सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से T20 रैंकिंग मे रोहित शर्मा और विराट कोहली को पछाड़कर 2nd रैंक हासिल की है ।पिछले कुछ समय में सूर्या कुमार यादव ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है वह बेशक ही भारतीय टीम के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं ।सूर्या की खौफनाक फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा से अधिक कुमार यादव से डर रहे हैं ।अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पर्नेल ने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए सूर्या कुमार यादव के बारे में कई चौंकाने वाली बातें कही हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने एक मुश्किल पिच होने के बावजूद बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी की थी । उन्होंने मात्र 33 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी । इसमें उन्होंने चार छक्के भी लगाए थे ।

सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले वेन पार्नेल ने सूर्या कुमार यादव के खिलाफ पूछे गए सवाल पर एक बेहद हैरतअंगेज जवाब दिया है उन्होंने बताया कि – ” जितना मैंने देखा है मुझे लगता है कि वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव से बेहतरीन T20 बल्लेबाज इस समय विश्व में मौजूद नहीं है । जिस प्रकार से सूर्या कुमार यादव मैदान के किसी भी कोने पर शॉट लगा सकते हैं वह क्षमता बहुत ही कम बल्लेबाजों में होती है । यही कारण है कि सूर्यकुमार को रन बनाने से रोकना इतना मुश्किल हो गया है ।”

पार्नेल ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में उनकी टीम का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय नहीं है। वह सिर्फ एक मैच था, हर मैच में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, “यह उन चीजों में से एक है। यह एक अच्छा टी20 विकेट नहीं था और उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमारे बल्लेबाज पिछले कुछ वर्षों में विश्व स्तर के रहे हैं, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here