WorldCup Ticket: वर्ल्डकप के तारीखों की घोषणा ICC के द्वारा कर दी गयी है, जिसकी शुरआत 5 अक्टूबर होने वाली है और भारत अपना वर्ल्ड कप का सफर 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल कर शुरू करता नजर आएगा मगर जिस मुक़ाबले का सभी भारतीय प्रशंषकों को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार है और सभी जानना चाहते है की भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुक़ाबले का टिकट कहा और कैसे मिलेगा और कितना होगा इस मुक़ाबले का टिकट का दाम लेकिन अभी तक किसी को भी इसकी कोई सुध नहीं है।

आखिरी बार इस दिन आपस में खेले थे पाकिस्तान और भारत

गौरतलब हो की भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला न सिर्फ वर्ल्ड कप बल्कि किसी टूर्नामेंटके सबसे बड़े मुक़ाबलों में से एक होता है। हालाकिं भारत और पाकिस्तान के बीच कभी कोई बोर्ड स्टार की सीरीज होती नजर नहीं आती है जिसका भी कारण पाकिस्तान ही है ऐसा इस लिए भी है क्यों की पाकिस्तान के कई राजनेता लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में व्यस्त नजर आते है और यही कारन है दोनों देशों के बीच लम्बे समाये से कोई भी सीरीज का आयोजन नहीं किया गया है आपको बता दे की पाकिस्तान और भारत के बीच आखिरी मुक़ाबला 2012 में खेला गया था जो की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (उस समय का फ़िरोज़ शाह कोटला) में खेला गया था जिसमे की पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था हालांकि आपको बता दे की इस सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीत कर अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद से दोनों धुर विरोधियों के बीच कोई भी सीरीज नहीं खेला गया है, हलाकि दोनों देश ICC के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलते नजर आते है और एशिया कप भी खेलते है वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चुकी सीरीज होती है तो दोनों देश इस टूर्नामेंट में एक भी मुक़ाबला नहीं खेलते नजर आते है।

WorldCup में इस दिन खेलगी दोनों टीमें और इस दिन से मिलेगी टिकट

दरअशल, आपस में एक भी मुक़ाबले नहीं खेलने के कारण जब भी दोनों टीमें WorldCup जैसे किसी बड़े स्टेज पर आपस में खेलती नजर आती है तो उस मुक़ाबले को लेकर जबरदस्त हाइप क्रिएट हो जाती जिसके कारण टिकट की भी शॉर्टेज होने लगती है, यही कारण है की इस बार के होने वाले वर्ल्डकप के दौरान होने वाले दोने देशों के मुक़ाबले से पहले प्रशंषकों के द्वारा पहले से ही टिकट की खोज शुरू हो गयी है आपको बता दे की पाकिस्तान और भारत इस बार के वर्ल्डकप में 15 अक्टूबर को खेलती नजर आएगी। हलाकि प्रशंशक लाख कोशिश कर ले लेकिन अभी तक icc के द्वारा टिकट बिक्री को लेकर कोई भी तारिक की घोषणा नहीं की है जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है की वर्ल्ड कप के टिकेटों की बिक्री ICC सितम्बर के महीने से अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू कर सकती है वही कुछ टिकट उनके ऑफिसियल टिकट सेलिंग पार्टनर के साइट पर भी मिल सकती है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है की वर्ल्ड कप के टिकट के दाम 100 रुपया से लेकर 50000 रुपया तक हो सकती है। हलाकि अभी तक ये सब सिर्फ अनुमान ही है कोई पुख्ता जानकरी निकल कर नहीं आयी है।

ये भी पढ़े: Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने बताई अपने जन्म की नई तिथि, इंस्टाग्राम पर ऐसा कर जीता दिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here