IPL 2023 POINTS TABLE – KKR की लगातार शानदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

0
657

IPL 2023 POINTS TABLE – KKR की लगातार शानदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

कल तक जो RCB की टीम अर्श पर थी आज वह एक झटके में फर्श पर पहुंच गई है,, कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों एक बड़ी हार से RCB को लगा है तगड़ा झटका और अपने पुराने फॉर्म को वापस हासिल करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पॉइंट्स टेबल में नीचे की तरफ लगाई है लंबी छलांग.. जबकि हार के बाद दूसरे मुकाबले में केकेआर ने किया है पलटवार और धमाकेदार अंदाज से खोल दिया है जीत का खाता.. तो आखिर आरसीबी की एक बड़ी हार से किस तरह पॉइंट्स टेबल में हो गई है उठापटक इस रिपोर्ट में हम आपको देंगे पूरी जानकारी

जितने शानदार अंदाज में आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला जीता था उतने ही शर्मनाक तरीके से RCB ने दूसरे मुकाबले में हार को गले लगाया है.. जीते हुए स्थिति में पहुंचने के बावजूद आरसीबी ने इतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाई की होम टीम कोलकाता ने ना केवल मुकाबले में धमाकेदार वापसी की बल्कि इसके बाद आरसीबी को कहीं भी दूर दूर तक मुकाबले में वापस आने का मौका नहीं दिया, आरसीबी के लिए शुरुआत तो बहुत शानदार हुई जहां कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसके बाद केवल 89 रनों पर ही विपक्षी टीम के पांच बल्लेबाजों को ढेर कर दिया था, उस समय बेंगलुरु मुकाबले पर पकड़ बना चुका था और KKR बिल्कुल ही बैकफुट पर नजर आ रही थी लेकिन फिर आया शार्दुल ठाकुर का चमत्कार, जिसने आते ही आरसीबी के गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि मुकाबला पूरी तरीके से बदल गया, हालातों की परवाह किए बिना शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार अंदाज में चौके और छक्कों की बरसात की रिंकू सिंह के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 7 ओवरों में ही 103 रनों की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप कर डाली, और इसी साझेदारी ने आरसीबी के मुँह से जीत छीन ली.. लॉर्ड ठाकुर ने इसी पारी में इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ दिया केवल 20 गेंदों में ही ठाकुर के बल्ले से अर्धशतक आया उधर दूसरे छोड़कर रिंकू सिंह ने भी बड़ी समझदारी से 46 महत्वपूर्ण रन बनाए और अंत में उमेश यादव ने भी चौके लगाए जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 89 पर 5 होने के बावजूद 20 ओवर में 205 रनों का पहाड़ खड़ा करने में कामयाब हो गई

हालांकि आरसीबी की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के सामने इस लक्ष्य को defend करना इतना आसान नहीं रहने वाला था.. पहले चारों पर तक तो यही नजारा नजर आया जब कोहली और प्लेसी आक्रामक मूड में बल्लेबाजी कर रहे थे और आरसीबी ने 4 ओवरों में 40 से ऊपर रन डाल दिया था लेकिन फिर केकेआर के दोनों स्पिनर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती एक्शन में आए और इसके बाद आरसीबी के लिए मुकाबले में कोई वापसी नहीं बची, नारायण ने विराट को चलता किया तो वहीं चक्रवर्ती ने प्लेसी और मैक्सवेल समेत कुल 4 विकेट झटक लिए लेकिन इन दोनों के अलावा अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने सभी को इंप्रेस किया, इस युवा गेंदबाज ने डेब्यू पर ही 30 रन देकर 3 विकेट झटके और आरसीबी की कमर तोड़ कर रख दी, उधर बल्ले से धमाका करने के बाद लॉर्ड शार्दुल ने गेंद से भी एक सफलता हासिल की और आरसीबी की पूरी टीम मात्र 123 रनों पर ही ढेर हो गई.. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरे ही मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए 81 रनों की बड़ी जीत हासिल की.. इस नतीजे के बाद से आईपीएल का पॉइंट्स टेबल पूरी तरीके से बदल गया है जहां कल तक आरसीबी प्लस 1.98 के रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई थी एक बड़ी हार के चलते आरसीबी का नेट रन रेट गिरकर -1.25 का हो चुका है और यह टीम तीसरे से नीचे गिरते हुए सातवें पायदान पर खिसक गई है, दूसरी तरफ एक जबरदस्त प्रदर्शन के बाद नाइट राइडर्स का सभी 10 टीमों में सबसे बेहतर नेट रन रेट हो चुका है जहां केकेआर दो मुकाबलों में एक जीत और 2 अंकों के बाद पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है और उनका नेट रन रेट अब +2.05 का हो चुका है

वही बाकी टीमों की बात करें तो फिलहाल गुजरात और पंजाब इस पॉइंट टेबल में पहले और दूसरे पायदान पर मौजूद हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के बाद चौथे पायदान पर खड़ी है इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के बाद पांचवें नंबर पर है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी दो मुकाबलों में एक जीत और 2 अंकों के साथ छठवें पायदान पर मौजूद है जबकि एक बड़ी हार झेलने के बाद अब rcb भी अपने स्वभाविक पोजीशन पर पहुंच गई है वही दिल्ली मुंबई और हैदराबाद इन तीन टीमों का फिलहाल खाता नहीं खुला है..

वैसे दोस्तों आपके हिसाब से कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हो पाएगी हमें अपने जवाब नीचे कमेंट करके बताएं और ऐसी खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक करना बिल्कुल ना भूलें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here