IPL 2023 Points Table: लखनऊ में सुपर-जायंट्स ने मचाया भौकाल, हैदराबाद को एकतरफा रौंदकर पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली

0
1990

IPL 2023 Points Table: हारकर जितने वाले को बाजीगर कहते हैं और अपने घर पर विजय-रथ जारी रखने वाली टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स कहते हैं. आईपीएल 2023 में केएल राहुल की अगुवाई में यह टीम अपने होम ग्राउंड लखनऊ को एक किले में तब्दील करते जा रही है. पिछले मुकाबले में चेन्नई में भले ही लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा लेकिन जैसे ही यह टीम एकाना स्टेडियम पहुंची, कहानी ने फिर से पलटी मारी है. LSG ने वापस से जीत की पटरी पर कदम बढ़ाकर पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त छलांग लगाई है.

LSG की टीम ने लखनऊ में लगातार दूसरे मुकाबले में विपक्षी टीम को धराशाई किया है. एकाना में डीसी को एकतरफ़ा पीटने के बाद csk के हाथो हारकर लखनऊ की गाड़ी पटरी से उतरती हुई नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही इस टीम ने एकाना स्टेडियम में दोबारा एंट्री की, फिर से नवाबों वाले अंदाज में लखनऊ ने पूरे मुकाबले को डोमिनेट किया, एसआरएच के खिलाफ पहले गेंदबाजी का न्योता मिलने के बाद lsg ने स्पिन से जाल बुना और एक-एक कर विपक्षी बल्लेबाजों को चारों खाने चित किया.

हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 120 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही, लखनऊ के तीनों स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आपस में ही 6 विकेट अपने नाम किए. जिसमें क्रुणाल ने तीन सफलता हासिल की जबकि अमित मिश्रा को दो विकेट मिले वही बिश्नोई के खाते में एक सफलता दर्ज हुई.

लखनऊ ने दर्ज की एकतरफा जीत

LSG को एक धीमी पिच पर 122 का लक्ष्य मिला, इनफॉर्म काइल मायर्स और केएल राहुल की जोड़ी ने केवल 27 गेंदों में 35 रन जोड़कर हैदराबाद की उम्मीदों को वही खत्म कर दिया. इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने 23 गेंदों में 147 की स्ट्राइक रेट से 34 रनों की धुआंधार पारी खेली, तो वहीं केएल राहुल ने भी 31 गेंदों में 35 की कप्तानी पारी खेली. 4 ओवर बाकी रहते ही LSG ने सनराइजर्स को 5 विकेट से हार थमाई और अपने घर पर नवाबों वाले अंदाज में लगातार दूसरे जीत हासिल कर ली.

टॉप पर पहुंची लखनऊ

इस बेहतरीन नतीजे के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 में से 2 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में शिखर पर पहुँच गई है. जबकि गुजरात टाइटंस अब पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई है, वहीं पंजाब किंग्स के भी गुजरात की तरह दो मुकाबलों के बाद चार अंक है. और वह अंकतालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है. वही दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 2 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. पिछले दिनों आरसीबी के ऊपर एक विशाल जीत हासिल करने के चलते केकेआर का नेट रन रेट सभी 10 टीमों में सबसे बेहतर है.

DC, SRH और MI को पहली जीत की तलाश

इसके बाद दो में से एक जीत और एक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पांचवे तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स छठवें पायदान पर मौजूद है, जबकि बीते दिनों केकेआर के हाथों करारी हार झेलने के चलते आरसीबी का नेट रन रेट काफी खराब हो चुका है और यह टीम अब सातवें पायदान पर खिसक गई है. इन टीमों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस और हैदराबाद का फिलहाल खाता नहीं खुला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here