WPL : ऑक्शन रूम में मंधाना के लिए छिड़ गयी थी जंग,इतने करोड़ की बारिश कर विराट की टीम ने किया शामिल

0
1714

वूमेन आईपीएल में आरसीबी ने खेला सबसे बड़ा दांव। भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को करोड़ों रुपए देकर किया अपने खेमे में शामिल।

आईपीएल की तर्ज पर बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए वूमेन आईपीएल कराने का ऐतिहासिक फैसला किया। इसके लिए आईपीएल की 5 टीमों ने कमर कस ली थी। 13 जनवरी के दिन पहली बार वूमेन आईपीएल का ऑक्शन मुंबई में कराया जा रहा था जिसमें 409 महिला खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई थी।

Image

वूमेन आईपीएल ऑक्शन की शुरुआत हुई भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के नाम से।जैसे ही स्मृति का नाम सामने आया उन्हें अपने खेमे में जोड़ने के लिए मुंबई से लेकर बेंगलुरु सभी में कोल्ड वॉर शुरू हो गई।कोई भी स्मृति जैसे खिलाड़ी को अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहता था। 50 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली देखते ही देखते एक करोड़ से लेकर 2 करोड़ पार हो गई,लेकिन अभी भी कोई टीम हार मानने को तैयार नहीं थी।

पहले वूमेन आईपीएल में अपनी टीम में स्मृति को जोड़ने के लिए सभी हर संभव प्रयास कर रहे थे।अंत में सभी को पछाड़ते हुए बेंगलुरु ने बाजी मार ली और तीन करोड़ 40 लाख में उन्होंने स्मृति मंधाना का अपने साथ जोड़ने का ऐतिहासिक फैसला कर लिया। इसी के साथ स्मृति अब तक की आईपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी भी बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here