इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर ढा रहे Jaspreet Bumrah को लेकर बयानों का दौर जारी है.. Bumrah ने ओवल में अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के परखच्चे उड़ाकर रख दिए थे.. उन्होंने अपनी करिअर की बेह्तरीन बोलिंग figures भी वहाँ दर्ज की थी जिसके बाद खुद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी बताया है लेकिन ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान के खिलाड़ियों को यह बात हजम नहीं हो रही है… इसीलिए पड़ोसी मुल्क के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान butt ने bumrah की तुलना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी से करके एक विवादित बयान दिया है… तो आखिर bumrah के शानदार प्रदर्शन के बाद सलमान butt ने अपने Statement में ऐसा क्या कहा है आइए जानते हैं…
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पहले वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट झटके.. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में सिर्फ Jaspreet Bumrah को लेकर चर्चा चलने लगी.. कई दिग्गजों ने बुमराह को सभी फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज भी बताया जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी शामिल थे जिन्होंने पहली बार ऑन एयर इस पर कमेंट किया और उसके बाद सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गजों ने भी ट्वीटर के जरिए बुमराह की तारीफ की… लेकिन शायद पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों को bumrah की तारीफ नागवार गुज़री है… इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान butt का नाम शामिल है.. जिनके मुताबिक बुमराह यकीनन सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.. लेकिन उन्होंने एक और गेंदबाज की ओर इशारा किया, जो उन्हें लगता है कि बुमराह से ज्यादा पीछे नहीं है..

और उन्होंने अपने ही मुल्क के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की तुलना Jaspreet bumrah से कर दी… Butt ने शाहीन की तारीफ की और उनका मानना है कि वह भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है.. पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज की माने तो भले ही शाहीन को अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव से जो प्रभाव डाला है वह दुर्लभ है…
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व cricketer ने कहा, ”देखिए, शाहीन ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह सर्वश्रेष्ठ की लिस्ट में है.. वह उससे यानी bumrah से कम नहीं है.. वास्तव में अनुभव के साथ शाहीन केवल बेहतर हो जाएगा और उसके पास अधिक गति होगी और एक अलग एंगल भी.. दोनों को गेंदबाजी करते हुए देखना काफी शानदार अनुभव है.. जिस तरह से वो नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, ऐसा लगता है कि कभी भी विकेट गिर सकता है.. आप ऐसी फीलिंग और किसी गेंदबाज को देखते हुए नही पा सकते हैं.