BIG BREAKING : चैम्पियन बनना खतरे में सेमीफाइनल से पहले भारत को तगड़ा झटका,विराट कोहली हुए चोटिल

0
1950

जिस खिलाड़ी पर था विश्व कप दिलाने का दारोमदार वही हुआ चोटिल। टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर किंग कोहली अभ्यास सत्र में हुए चोटिल। कप्तान रोहित भी हो चुके हैं चोटिल।

भारतीय टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने जा रही हैं । उससे पहले एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की गेंद पर उन्हें चोट लगी। इस खबर ने सामने आते ही फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। हालांकि राहत की खबर यह है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है ।

हर्षल पटेल की गेंद पर उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई है । तेज रफ्तार गेंद उनके ग्रोइन पर लगी । गेंद लगने के बाद वहीं पर बैठ गए। उन्होंने कुछ देर तक आराम किया। पर जब कोहली (Virat Kohli) को लगा कि वह फिर से बल्लेबाजी कर सकते हैं तो उन्होंने अभ्यास दोबारा शुरू किया। टीम इंडिया टूर्नामेंट के इस मुकाम पर कोहली को नहीं खोना चाहेगी। वह इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट से पहले मंगलवार को रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए थे । रोहित को नेट पर थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट एस रघु अभ्यास करवा रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी। चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए थे। उनके हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वे काफी दर्द में थे। रोहित ने मुकाबले से एक दिन पूर्व बुधवार को बताया कि वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here