Eng vs Afg: World Cup 2023 अफगानिस्तान टीम ने किया बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की यादगार जीत

0
172

Eng vs Afg: कहते हैं क्रिकेट में किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझना चाहिए. वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में दिखा बहुत बड़ा उलटफेर. अफगानिस्तान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर विश्व कप के इतिहास में बड़ा उलटफेर किया. हैरी ब्रुक को छोड़कर अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बैटर्स आसानी से घुटने टेक दिए. ब्रुक ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नहीं कर सके. अफगानिस्तान ने 3 मैचों में यह विश्वकप की पहली जीत है जबकि इंग्लैंड को 3 मैचों में दूसरी हार मिल गई.

जोस बटलर की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली अफगान टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन बनाए.जवाब में बटलर एंड कंपनी 215 रन पर ढेर हो गई.

हैरी ब्रुक ने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. उन्हें मुजीब उर रहमान ने बोल्ड किया. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 32 रन बनाए जबकि जो रूट 11 रन बनाकर आउट हुए वहीं लियाम लिविंगस्टोन और सैम करेन ने 10-10 रन की पारी खेली. कप्तान जोस बटलर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आदिल राशिद ने 20 रन की पारी खेली.अफगानिस्तान की ओर से युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक समान 3-3 विकेट चटकाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here