AUS vs SL:डेविड वार्नर ने ग्राउंड मैन के साथ कवर बिछाकर जीता करोड़ों क्रिकेट फैंस दिल, देखें वीडियो .

0
2624

AUS vs SL : विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर है. इसी कड़ी में जीत की राह तलाश रही ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की 2 टीमें आमने-सामने थी. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि इस मैच में बारिश की वजह से कुछ देर खेल प्रभावित हुआ तो वहीं भारी बारिश के बीच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने अंदाज से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

जी हां डेविड वार्नर वर्तमान में भारतीय फैंस द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. क्योंकि डेविड वॉर्नर शानदार बैटिंग के अलावा भी फैंस को मनोरंजित करते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो काम किया है. उसने केवल उनके फैंस का ही नहीं बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का का दिल जीत लिया जिसके लिए फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ की जमकर तारीफ की.

आपको बता दे जब लंका बल्लेबाजी कर रही थी उसी दरमियान 33वें ओवर की शुरुआत होते ही मैच में बारिश ने बाधा डाली जिसके बाद खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए आनन फानन में पिच को कवर करने के लिए ग्राउंड्समैन ने दौड़ लगाई. लेकिन इसी बीच मैदान से बाहर जाने से पहले डेविड वॉर्नर ने पिच को कवर करने में ग्राउंड्स मैन की मदद की और कवर्स को पिच तक ले गए. जी हां उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और ग्राउंड्स मैन के साथ मिलकर उन्ही की तरह दौड़े लगाते हुए कवर को खींच कर पिच तक ले गए. और उसे बिछाने में उनकी मदद करने लगे यह लम्हा देखकर तो सच में हर कोई हक्का-बक्का रह गया था. यहां तक कि उनके आसपास मौजूद लोग भी भरोसा नहीं कर पा रहे थे. देखिए आखिर वार्नर ऐसा क्यों कर रहे हैं.

बारिश में मैदान पर कवर्स खींचते हुए डेविड वॉर्नर की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर फैंस ने रिएक्शन देते हुए वॉर्नर की तारीफ की डेविड वार्नर करोड़ों लोगों के दिलों में बस गए और हो भी क्यों ना गरीब ग्राउंड स्टाफ के लिए उन्होंने जो महानता दिखाई है वह तो देखने लायक थी. इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इसी कारण तो अब पूरा क्रिकेट जगत उनकी तारीफो के कसीदे पढ़ने से नहीं थक रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here