World Cup 2023: जाने भारत का अलगा मुकाबला कब और कहां, क्या होगी दोनो टीमों की प्लेइंग 11, पढ़ें सब कुछ

0
67

World Cup 2023: भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है. टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे. भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. और अपने करोड़ों फैंस की उम्मीद पर खरा उतरते हुए रोहित शर्मा की टीम ने लगातार तीन मैच में जीत हासिल करते हुए. अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के बाद चिर प्रतिदंदी पाकिस्तान को टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में हराया. अब भारत का अगला मैच एक ऐसा टीम से है. जिसके खिलाफ हाल ही में हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि भारतीय टीम के सामने इस आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कोई भी टीम टिकती नजर नहीं आ रही है. रोहित शर्मा की टीम ने पहले तीनों ही मुकाबले विरोधी टीम को लगभग एकतरफा अंदाज में हराया है. ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 199 रन पर ढेर कर दिया फिर 41.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल की अफगानिस्तान ने 272 रन का स्कोर खड़ा किया तो 35 ओवर में इसे हासिल कर भारत ने 8 विकेट की जीत हासिल की पाकिस्तान की टीम को 191 रन पर समेट कर 30.3 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली.

कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा मैच ?

आगे का सफर इतना आसान नहीं रहने वाला है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का मुकाबला अब एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ है. 19 अक्टूबर को यह मैच पूणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है जिसकी शुरुआत भारतीय समय अनुसार एक बार फिर दोपहर 2:00 बजे से होने वाली है. बांग्लादेश की टीम भी किसी से कम नहीं है. अफगानिस्तान की टीम को पहले मैच में हराने के बाद बांग्लादेश को लगातार दो मुकाबले में हार मिली है. इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड ने उसे हार का मचा चखाया भारत के खिलाफ टीम कडी टक्कर दे सकती है.

भारत-के बीच आमना-सामना

ऐसा केवल हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद टीम इंडिया भी इससे वाकिफ है. इसी कारण तो भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में सावधान रहने वाली है. इसका सबसे बड़ा कारण उनका पिछला रिकॉर्ड है. आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले 4 में से 3 वनडे मुकाबले में इस टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की है. श्रीलंका में खेले गए हालिया एशिया कप के मुकाबले में भी भारत को बांग्लादेश ने 6 रन से हराया था. यानी कि सितारों से सजी टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने पूरी तरीके से नेस्त नाबूद हो जाती है जो की एक चिंता की बात है.

यहां देखे मुफ्त में भारत का मैच

उनके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. पूरी दुनिया इस मुकाबले को देखने के लिए बेकरार है. जिसका लाइव प्रसारण टीवी स्क्रीन पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जा रहा है. तो वही स्टार के ही प्लेटफार्म disney+ हॉटस्टार पर आप इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को देख सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त में यानी कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ नहीं हो सकती है. हालांकि बांग्लादेश को कमजोर नहीं आंका जा सकता है. यह हम पहले से ही कह रहे हैं उनके पास कई बड़े खिलाड़ी हैं.

इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

तंजिद हसन/महमुदुल्लाह, लिटन दास, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here