Glenn Maxwell Fastest Hundred In WC: मैक्सवेल ने बनाया विश्व इतिहास, ठोका वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक

0
1952

Glenn Maxwell Fastest Hundred In WC: दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम तो इस बार बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुआ है. इसी मैदान पर एडन मारक्रम ने इस वर्ल्ड कप में 49 गेंद पर तूफानी शतक जड़कर हर किसी को हैरत में डाल दिया था. ऐसा लगा था कि अब उनके इस रिकार्ड को कोई तोड ही नहीं पाएगा. लेकिन यह बात तो शायद हर कोई भूल ही गया कि रिकॉर्ड तो बनते ही है टूटने के लिए और उनके इस रिकार्ड को धराशाई करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सनसनी मैक्सवेल ने नीदरलैंड को ही पैरों तले कुचलते हुए कुछ ऐसा कर डाला जिसने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया.

जी हां आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया लाजवाब बल्लेबाजी कर रही थी. यहां तक कि जब मैक्सवेल बल्लेबाजी में आए थे. तब 40 ओवर बीत चुके थे ऐसा लगा था. कि अब यह बल्लेबाज ज्यादा कुछ क्या ही कर पाएगा लेकिन यह कम समय में भी कितना डैमेज कर सकते हैं. यह उन्होंने आज एक बार फिर दिखाया आते ही तूफानी छक्के से खाता खोलने वाले मैक्सवेल के सिर पर तो खून सवार था. वह तो निडर लैंड के लिए यमराज बनकर आए थे. और फिर चौके छक्को की आंधी लाते हुए इस खिलाड़ी ने तूफानी अर्ध शतक जड दिया ऐसा लगा था कि बस यही इनकी काबिलियत है. लेकिन इतने में ही रुकना उन्होंने सीखा ही नहीं सभी की उम्मीद से पार जाते हुए उन्होंने तो आज इतिहास लिखने की ठान ली थी.

और फिर अगली तेरा गेंद पर लगातार 6 तूफानी छक्के जडकर उन्होंने केवल 40 गेंद में ही शतक के आंकड़े को पार कर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसका दी इस बल्लेबाज ने केवल 40 गेंद में ही रिकार्डतोड शतक ठोक कर ना जाने कितने ही बड़े-बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया. अपनी इस विध्वंशक पारी के दौरान उन्होंने नीदरलैंड को खून के आंसू रुलाते हुए आठ चौके तो वहीं आठ खौफनाक छक्के भी लगाए थे. उनके दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 399 रनों तक पहुंची जिसके सबसे बड़े हीरो मैक्सवेल बने उनकी अद्भुत पारी के बाद तो अब पूरी दुनिया उनकी दीवानी हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here