Hardik Pandya Injury Update: कप्तान रोहित शर्मा कि बढ़ी मुशकिलें, Hardik Pandya की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, हुए इंग्लैड के खिलाफ मैच से बाहर ?

0
416

Hardik Pandya Injury Update: भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने अब तक अपने पांचों मैच जीते और प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज है। भारतीय टीम अपना अगला मैच गत चैंपियन इंग्‍लैंड के खिलाफ रविवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेलेगी। टीम इंडिया की कोशिश अपने अजेय क्रम को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज करने की होगी। भारतीय टीम का अगला मुकाबला बेशक महत्‍वपूर्ण है और इससे पहले स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बड़ी अपडेट मिली है। फैंस को जानकर निराशा होगी कि हार्दिक पांड्या का इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना भी नामुमकिन है।

हार्दिक पांड्या को पिछले सप्‍ताह पुणे में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे और बल्‍लेबाज ने उनकी दिशा में चोट खेला था। गेंद को रोकने के कारण हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने अपडेट दिया था कि हार्दिक पांड्या न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बाहर रहेंगे।
बता दें कि हार्दिक पांड्या इस समय बेंगलुरु की एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। विशेषज्ञ डॉक्‍टर के निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। भारतीय टीम प्रबंधन हार्दिक पांड्या की वापसी में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहता है और इसलिए उन्‍हें पूरी तरह से ठीक होने का समय दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Glenn Maxwell Fastest Hundred In WC: मैक्सवेल ने बनाया विश्व इतिहास, ठोका वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इस बात का पता यूं किया जा सकता है कि जब हार्दिक पांड्या न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए तो टीम को अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव करने पड़े थे। भारत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्‍मद शमी को शामिल किया था। भारतीय टीम और फैंस को उम्‍मीद होगी कि हार्दिक पांड्या जल्‍दी से फिट होकर टीम में लौट आएं। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक चार मैचों में पांच विकेट लिए हैं। उन्‍हें केवल एक बार बल्‍लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्‍होंने नाबाद 11 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here