ICC World Cup 2023: बीच मैदान में बाबर ने जड़ा हारिस राउफ को थप्पड़, पाक टीम में मच गई खड़बली

0
1069

ICC World Cup 2023: विश्व कप का आगाज हो चुका है. नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच आज दूसरा मुकाबला खेला गया. जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 286 रन बनाई लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. पाकिस्तान के हर बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के ओपनरों ने शानदार शुरुआत दिया. एक के बाद एक बेहतरीन शॉट लगाते नजर आए. तो वही टीम का एक विकेट गिरने के बाद भी रनों की रफ्तार कम नहीं हुई. एक के बाद एक गेंदबाजों की धुनाई करते रहे.

जब कप्तान बाबर आजम विकेट की तलाश में 9 वा ओवर फेंकने के लिए गेंद हैरिस राउफ को थाम दी. तब उन्होंने तब उन्होंने हरीश राउफ को बुलाने की कोशिश की मगर वह सुन नहीं रहे थे. बाबर आजम को पूरी तरह से इग्नोर कर रहे थे. तभी बाबर आजम गुस्से में जाकर उनको बीच मैदान में ही दो तमाचा जड़ दिया. इसके बाद इन दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया. यह मूमेंट देखकर पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. आपको बता दें हरीश राव खुद अपनी फील्डिंग सेट करने में बिजी थे. इसलिए वह बाबर को इग्नोर कर रहे थे. लेकिन गुस्से से आग बबूला होकर बाबर आजम उनके पास जाकर दो-तीन तमाशा जड़ दिया. जिसके बाद तो पूरे मैदान में हड़कंप मच गया.

वहीं आपको बता दें नीदरलैंद के 6 बल्लेबाज 163 रनो के स्कोर पर पवेलियान जा चुके हैं. लेकिन अपनी टीम के लिए Bas de Leede 67 रन बनाकर मैदान पर अभी टीके हुए है. और उनका साथ Roelof van der Merwe दे रहे हैं. अभी टीम को जीत के लिए 101 गेंदों पर 123 रनो की जरुरत हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here