ICC World Cup Super League: 7 टीमों ने वर्ल्ड कप का टिकट कटाया, 3 पर बाहर होने का खतरा मंडराया, वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

0
3389

ICC World Cup Super League Points Table: साल 2023 के अक्टूबर नवंबर महीने में भारत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला जाना है. सभी टीमें इसके लिए तैयारियों में जुटी है. हालांकि आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन का पैमाना बदला है. जहां मेजबान टीम तो सीधेसीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन बाकियों को वर्ल्ड कप का टिकट पाने के लिए सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल की स्टैंडिंग में टॉप 8 टीमों में अपनी जगह पक्की करनी होगी. जबकि दौड़ में पीछे छूटने वाली टीमों को  क्वालीफायर मुकाबलों से अपना रास्ता तय करना होगा.

भारत समेत इन 7 टीमों ने किया क्वालीफाई

फ़िलहाल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए चल रही ओडीआई सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो मौजूदा समय में 7 टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसमें भारत के अलावा न्यूजीलैंड इंग्लैंड पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम शामिल है. इनके अलावा अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर कई बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए अफगानिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी है.

श्रीलंका साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज पर मंडराया खतरा

लेकिन साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है. इनमें से किसी एक टीम को ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिलेगा, जबकि बाकी दो टीमों को क्वालीफायर राउन्ड में जाना पड़ेगा.

इन तीनों ही टीमों का वर्ल्ड क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है. वेस्टइंडीज पहले 2 वर्ल्ड कप की विजेता टीम रही है जबकि श्रीलंका ने भी 1996 में वर्ल्ड कप का खिताब उठाया है. जबकि साउथ अफ्रीका को भले ही आईसीसी इवेंट में चौकर्स का टैग हासिल है लेकिन साउथ अफ्रीका का भी एक अपना इतिहास रहा है. दुनिया की 3-4 बड़ी टीमों में हमेशा अफ्रीका का नाम शुमार रहता है.

वर्ल्ड कप में एंट्री के लिए करना होगा ये काम

इस बार इन तीनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड कप का क्वालिफिकेशन दांव पर लग गया है. फिलहाल अंक तालिका में वेस्टइंडीज की टीम आठवें पायदान पर मौजूद है जबकि श्रीलंका नौवें और साउथ अफ्रीका दसवें पायदान पर है. इसमें  श्रीलंका के क्वालिफिकेशन पर नजर डालें तो उनके लिए अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई वनडे सीरीज जितना अहम था.

बारिश ने बिगाड़ा श्रीलंका का खेल

जहां पहले मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा वही दूसरे में बारिश ने उम्मीदों को धुंधला कर दिया है. ऐसे में श्रीलंका 81 अंकों के साथ फ़िलहाल नौवें नंबर पर मौजूद है, हालाँकि अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाता है तब वेस्टइंडीज जिनके फिलहाल 24 मुकाबलों के बाद 88 अंक है, उन्हें श्रीलंकाई टीम पीछे छोड़ सकती है.

उधर साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ अपने आखरी असाइनमेंट में दोनों वनडे जीतने जरूरी होंगे. इसके साथ ही उन्हें बांग्लादेश की भी मदद की जरूरत पड़ेगी. जहां अफ्रीकी टीम यह चाहेगी कि बांग्लादेश आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब हो जाए. इन हालातों में साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल में 98 अंकों के साथ आठवें पायदान पर खत्म कर जाएगी और आठवीं टीम के तौर पर वर्ल्ड कप में अफ्रीका का क्वालिफिकेशन भी पक्का हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here