IPL 2023: पहले मुकाबले में धोनी के सामने होंगे पांड्या, गुरु-चेले की लड़ाई में कौन पड़ेगा भारी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

0
1243

Csk vs GT: क्रिकेट के नए महोत्सव के लिए मंच सज चुका है, जिस क्रिकेट फेस्टिवल पर पूरी दुनिया की नजरें रहती है, जहां दुनिया भर के सुपरस्टार्स एक साथ एक टीम में नजर आते हैं और जहां रोमांच की सभी हदें पार हो जाती हैं, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ईन मुकाबलों का घमासान देखकर फैन्स की धडकने भी तेज रहती है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी इन्डियन प्रीमियर लीग के आगाज की घड़ी नजदीक आ चुकी है. अगले 2 महीनों तक 74 मुकाबलों के लम्बी कहानी से आईपीएल 2023 की दास्तां लिखी जाएगी.

इस साल आईपीएल की शुरुआत धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है. पहले ही मुकाबले में फैंस के चहिते और दुनिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फील्ड पर वापसी हो रही है. शायद एक आखरी बार आईपीएल सीजन खेल रहे एमएसडी के सामने पहले ही मुकाबले में हार्दिक पांड्या की चैंपियन साइड गुजरात टाइटंस होगी. जो इस साल अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी.

CSK को पिछ्ले दोनों मुकाबले हरा चुकी है GT

 

Gujarat_Titans_1653813740863_1653813741135

हालांकि पिछले साल दोनों टीमों के परफॉर्मेंस में जमीन आसमान का अंतर नजर आया था. एक तरफ गुजरात लगातार जीत के रथ पर सवार थी तो दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में काफी उथल-पुथल थी. पहले उन्होंने जडेजा को कप्तान बनाया उसके बाद आधे रास्ते में ही जडेजा ने कप्तानी छोड़ी और फिर धोनी ने कमान संभाली, लेकिन सीएसके के परफॉर्मेंस में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. टाइटंस के खिलाफ भी खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में चेन्नई को हार मिली. लेकिन, इस साल कहानी बदल सकती है क्योंकि सीएसके ने इस बार अपनी टीम में कई बड़े नामों को शामिल किया है.

 

स्टोक्स-चाहर की एंट्री से मजबूत होगा CSK

 

इसमें फैंस की नजर चैंपियन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के ऊपर भी होगी, इसके अलावा पिछला पूरा सीजन चोट के चलते मिस करने के बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार है. स्टोक्स और चाहर के आने से csk की टीम और भी ज्यादा खतरनाक नजर आने लगी है.

स्टार प्लेयर्स से भरी है चेन्नई की प्लेइंग 11

सीएसके की प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत और स्टार प्लेयर्स से भर चुकी है. युवा ऋतुराज गायकवाड का जलवा हमने आईपीएल में पहले भी देखा है और उनके साथ डेवन कौनवे की जोड़ी ने मिलकर पिछले साल भी कई मुकाबलों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद मोईन अली नंबर 3 की पोजीशन पर आकर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि बीच में अंबाती रायडू गेम को अच्छे से चला सकते हैं.

यही से csk के लिए एक मजबूत लोअर ऑर्डर का निर्माण होता है जहां स्टोक्स, जडेजा और शिवम दूबे की तिकड़ी किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकती है. इसके अलावा अगर पिछले सीजन की तरह महेंद्र सिंह धोनी का अंदाज बरकरार रह गया तो इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को रोक पाना आसान नहीं होगा. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो मुकेश चौधरी अब आईपीएल में किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं जबकि दीपक चाहर के आने से गेंदबाजी यूनिट और भी मजबूत नजर आती है, वही पर मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा csk के ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं.

 

मजबूत गेंदबाजी क्रम है GT की ताकत

उधर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस एक बार फिर अपनी मजबूत गेंदबाजी से विपक्षी टीमों पर दबाव डालने की प्लानिंग के साथ मैदान में उतरेगी. गुजरात के लिए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की जोड़ी ओपन करते हुए नजर आ सकती है हालांकि टीम के पास इस बार के एस भरत का एक ऑप्शन भी मौजूद रहेगा.

विलियमसन सुलझाएंगे नंबर 3 की कमजोरी

इस बार गुजरात के लिए नंबर 3 की समस्या बहुत हद तक तो लग सकती है. न्यूजीलैंड के स्टार कप्तान केन विलियमसन गुजरात के लिए नंबर 3 की पोजीशन पर खेलते नजर आएंगे इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑलराउंडर विजय शंकर को नंबर पांच पर शामिल किया जा सकता है, हालांकि पहले मुकाबले में टाइटंस को डेविड मिलर की सेवाएं नहीं मिलेगी क्योंकि वह इस दौरान साउथ अफ्रीका के साथ नेशनल ड्यूटी पर होंगे.

ऐसे में राहुल तेवतिया को टाइटंस के लिए फिनिशिंग की जिम्मेदारी लेनी होगी जबकि राशिद खान अपनी लेग स्पिन के साथ बल्लेबाजी में भी कंट्रीब्यूट कर सकते हैं जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शामी का साथ निभाने के लिए इस बार टीम में शिवम मावी और आयरलैंड की नई सनसनी जोशवा लिटिल भी मौजूद होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here