IND VS AUS : अश्विन ने किया NO.1 और NO.2 टेस्ट बल्लेबाज़ का शिकार,आउट हुए स्मिथ-लाबुशेन तो रो पड़े ऑस्ट्रेलियाई

0
1203

अश्विन की फिरकी में ढेर हुए टेस्ट के टॉप 2 बल्लेबाज।अश्विन ने 2 गेंदों पर ही पलट दिया पूरा मुकाबला।खौफनाक गेंदबाजी देख हैरान हो गया पूरा स्टेडियम।

दिल्ली के मैदान पर मजबूत इरादों के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत की थी।पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप होने के बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रनों पर पहुंच गया था।ऑस्ट्रेलियाई खेमा जश्न मना रहा था तभी गेंद लेकर आए अश्विन ने उनकी खुशियों को मातम में पलट दिया।

23 वा ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई।4 चौकों के बदौलत 18 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।उनके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ को तो उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया।ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने दुनिया के महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाकर मुकाबला अचानक से पलट दिया।

अश्विन की गेंद को पढ़ने में वह पूरी तरह से नाकाम हुए।घातक जयंत उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए निकल गई जिसे विकेट के पीछे शिखर भारत ने शानदार अंदाज में अपने दस्तानों में थाम लिया।दो ही गेंदों पर रविचंद्रन अश्विन ने पूरा मैच पलट दिया था।लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 94 रन बना लिए थे।लंच के बाद उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक पूरा करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 ओवरों में 156 रनों तक पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here