IND VS AUS : भारत दौरे से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका,ये दो धाकड़ खिलाड़ी हुए बाहर

0
1605

इस बार T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की टीम आयोजित कर रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को ही वर्ल्ड कप से पहले दो बड़े झटके लग चुके हैं। पहले तो डेविड वॉर्नर टीम से बाहर हो गए और अब ऑस्ट्रेलिया का यह धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी भी टीम में से बाहर हो गया है़। आखिरकार कौन है वह धाकड़ खिलाड़ी यह सब जानने के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट में एंड तक बने रहिएगा।

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और इनकी टीम के खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। आपको बता देंओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को तो आराम दिया गया है इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस चोटिल हो चुके हैं। अगरआगे टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक यह फिट होकर टीम में नहीं आए। तो फिर इनको T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है। यह ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया की टीम के बड़े मैच विनर है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने 6 गेंद खेली तो वहीं उन्होंने गेंदबाजी में सिर्फ 3 ओवर किए। हालांकि टीम इस मुकाबले को 113 रन से जीत गई थी। जब न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस पारी का 23 वा ओवर डालने के लिए आए थे, तभी यह चोटिल हो गए थे और इनको मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि,” स्टोइनिस पर्थ में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 21 से 26 सितंबर तक के लिए जाना है। इससे पहले उनके पास फिट होने का पर्याप्त समय है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया, कि डेविड वॉर्नर को और अधिक आराम नहीं दिया जाएगा और वह भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here