Ind vs Aus : तीसरे वनडे में रोहित की वापसी से हुए टीम में 6 बड़े बदलाव, जाने क्या होगी भारत की प्लेइंग11

0
3956

Ind vs Aus : वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज की शुरुआत 22 सितम्बर को मोहाली से हुई थी. अब तक इस सीरीज में दो मुक़ाबले खेले जा चूके है और टीम इंडिया ने पहले दोनों मुक़ाबले जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे वनडे सीरीज के लिए टीम दो टीमों का चयन हुआ था. पहली टीम का चयन सीरीज के पहले दो मुक़ाबलों के लिए हुआ था वहीं दूसरी टीम का चयन सीरीज के अंतिम मुक़ाबले के लिए हुआ था. इसी चलते हमें 27 सितम्बर को होने वाले और आखिरी मुक़ाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नज़र आ सकते है साथ ही में मीडिया में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही है कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के तीसरे मुक़ाबले के प्लेइंग 11 में 6 बदलाव कर सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो मुक़ाबलों में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था जिसके चलते सीरीज के पहले दो वनडे मुक़ाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नज़र आए थे. राहुल ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं तीसरे मुक़ाबले के लिए चुनी गई टीम स्क्वाड में रोहित शर्मा का नाम शामिल है ऐसे में पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाले आखिरी वनडे मुक़ाबले में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नज़र आए.

किन 6 बड़े बदलाव के साथ अतिंम मैच में उतरेगी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले दो मुक़ाबलों में कप्तान रोहित शर्मा समेत उप- कप्तान हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया था. तीसरे वनडे मुक़ाबले के लिए चुने गए स्क्वाड में इन सब खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ऐसे में 27 सितम्बर को होने वाले तीसरे वनडे मुक़ाबले में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ( विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here