Ind vs Aus: अय्यर और गिल नें उधेड़ी कंगारुओं की बखिंया, दोनो ने शतक ठोक रचा इतिहास, देखें वीडियो

0
1091

Ind vs Aus: इंदौर के मैदान पर वापसी के इरादे से कदम रखने वाली ऑस्ट्रेलिया ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने देना का फैसला उन्हें इतना भारी पड़ेगा जब बल्ले से तबाही मचाने के लिए गिल और ऋतुराज मैदान में उतरे तब टीम इंडिया को ऋतुराज के रूप में पहला झटका बहुत जल्दी लगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की यह खुशियां ज्यादा लंबी नहीं चल पाई क्योंकि उसके बाद टीम इंडिया के प्रिंस शुभ मंगल के साथ वापसी की राह तलाश से रहे श्रेयस अय्यर ने तांडव मचाते हुए ऐसा करिश्मा किया कि पूरा क्रिकेट जगत हक्का-बक्का रह गया है

इंदौर का यह मैदान तो जाना ही जाता है बड़े-बड़े स्कोर के लिए और आज भारतीय टीम क्या यह दोनों भी कुछ इसी इरादे से आए थे जहां आते ही गिल ने तूफानी छक्के से खाता खोला था तो श्रेयस अय्यर ने चौकों की बारिश करनी शुरू कर दी थी कब इन दोनों खिलाड़ियों ने 100 रनों के पार टीम इंडिया को पहुंचा दिया पता ही नहीं चला इनके बीच मजबूत पार्टनर सिप हो चली थी यह दोनों रुकने का नाम नहीं ले रहे थे जोश हेजल बुड, सीन एबाट से लेकर एडम जैंपा ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करते हुए इन दोनों ने भारतीय टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया और उसे वक्त आया सबसे शानदार लम्हा.

जहां खराब फार्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर ने वापसी का शंखनाद करते हुए अपने बल्ले से महज 86 गेंद का तूफानी शतक पूरा किया और 90 गेंद पर 11 चौकों और तीन तूफानी छक्को से सजी 105 रनों की आतीसी पारी खेल डाली तो वही शुभ मन गिल ने भी उनसे कंधे से कंधा मिलाते हुए केवल 92 गेंद पर छह चौकों और चार भयावह छक्को के बदौलत तूफानी शतक ठोक एक बार फिर क्रिकेट जगत को अपने सामने कदमों पर झुकाया

वही गील ने अय्यर के साथ मिलकर 150 रनों से अधिक की साझेदारी पूरी की और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा किया गिल ने इस सटक की पारी में 92 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने चार गगन चुंबी छक्के और छह लाजवाब चौके जड़कर कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपने बल्ले से तांडव मचाते हुए पूरे ऑस्ट्रेलिया टीम बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को हैरान करके रख दिया शतक लगाने के बाद भी शुभ्मन गिल का बल्ला दिखने का नाम नहीं लिया और एक के बाद एक कंगारू गेंदबाजों पर टूटकर प्रहार जारी रखा लेकिन 97 गेंदों पर 104 रन बना कैमरन ग्रीन की गेंद पर पवेलियन लौट गए 35 ओवरों से ही टीम इंडिया ने 250 रनों का स्कोर पार कर लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here