IND vs AUS: दूसरे वनडे में कैसी होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, पढ़ें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

0
1019

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जीत के बाद भारतीय के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में दुसरे एकदिवसीय मुकाबले में अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में उठ चुकी है. जहां राहुल और ब्रिगेड का एकमात्र लक्ष्य इस महा मुकाबला को जीतकर सीरीज कब्जाने का प्रयास होगा मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. इस पर भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 276 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया था और फिर धमाकेदार बल्लेबाजी से हमने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक तरफा धूल चटाकर उनके घमंड को चूर-चूर कर दिया था. ऐसे में जहां एक तरफ टीम इंडिया का प्रयास दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने का होगा तो वही मेहमान ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो की स्थिति है.

कहां देंखे भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मुकाबला ?

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब दूसरे वनडे की जंग 24 सितंबर सुपर संडे के दिन होने जा रही है जिसकी शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 से होने वाली है और इसका गवाह बनेगा इंदौर का होलकर स्टेडियम जिसमें कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले जा चुके हैं. यदि आप भी दोनों टीमों के बीच इस दूसरे वनडे के गवाह बनना चाहते हैं. तो उसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर हो रही है. जहाँ फैंस सभी मैच जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में देख सकते है. तो उसके अलावा इस वनडे सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट टीवी स्क्रीन पर स्पोर्ट्स 18 पर किया जा रहा है.

कैसा रहेंगा इंदौर का मौसम ?

हालांकि दोस्तों ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के इन इरादों पर मौसम पानी फेरने के लिए तैयार बैठा है जी हां आपको बता दें मौसम को लेकर खबर अच्छी नहीं कही जा सकती है. इंदौर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश के भी आसार हैं तूफान का अलर्ट भी जारी किया जा चुका है हालांकि दिन में तो अपनी चिंता नहीं है लेकिन शाम के समय बारिश होने के आसार हैं. आसामान में बादल छाये रहेंगे ऐसे में इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है.

क्या है पिच रिपोर्ट ? 

तो केवल भारतीय टीम के लिए यही चुनौती नहीं है बल्कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान रहा है इस मैदान पर बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए हैं इस मैदान पर जब आखिरी बार भारतीय टीम वनडे खेलने उतरी थी उस मैच में टीम इंडिया ने 385 रन बनाए भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक का आंकड़ा पार किया था हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है खासकर इस मुकाबले के शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज बल्लेबाज के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं तो वही बारिश की परिस्थितियों में भी तेज गेंदबाजों को खासा मदद करने वाली है

लेकिन टीम इंडिया के हौसले बुलंदी पर हैं जहां हमारे खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया दूसरे वनडे में भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से कब्जा जमाने की पूरी तैयारी कर चुकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी कम नहीं है

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, तनवीर सांघा, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और एडम ज़म्पा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here