IND VS NZ : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक इस टीम के साथ बोलेंगे धावा,2023 वर्ल्डकप के लिए अभी से तैयारी शुरू

0
2369

ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप जीतने का सपना तो पूरा ना हो सका लेकिन अब कई बदलावों के साथ t20 क्रिकेट में बदल जाएगा भारतीय क्रिकेट का नक्शा. जहां यहां से नहीं दिखाई देंगे रोहित, राहुल और विराट की तिकड़ी, साथ ही अश्विन, कार्तिक और शमी को भी इस format से कह दिया गया है अलविदा. ऐसे में transition के फेज से गुजरेगी टीम इंडिया, और युवाओं पर रहेगा अब यहां से दारोमदार. शुक्रवार 18 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की शुरू होगी T20 सीरीज. जहां हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम इंडिया की कमान और ऋषभ पंत को मिल चुकी है उप कप्तानी की जिम्मेदारी.

इसके अलावा आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे कई युवा सितारे टीम का हिस्सा होंगे… Jabki सभी सीनियर खिलाड़ियों को T20 फॉर्मेट से छुट्टी दे दी गई है..वही हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी ब्रेक दिया गया है और न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में टीम उतरेगी.. ऐसे में न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में चुनौती देने के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का selection कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच लक्ष्मण के लिए बड़ी सिरदर्दी का काम रहेगा.

Hardik Pandya of India waves to the crowd after winning the ICC Men's T20 World Cup match between India and Zimbabwe at Melbourne Cricket Ground on...

दौरे पर तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम पर najar डाले तो कई सारे नाम लगातार अच्छा करते आ रहे हैं.. वही कुछ कि फिर से वापसी हो रही है. ऐसे में न्यूजीलैंड में जाकर सीरीज जीतने के लिए हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट के रेडार पर ये playing 11 रहेगी..

जहां ओपनिंग के लिए बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर ईशान किशन के साथ Shubhman gill को जगह दी जा सकती है इन दोनों में से ईशान पावरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं तो वही गिल दूसरे छोर पर एंकर रोल प्ले कर सकते हैं.. इसके बाद श्रेयस अय्यर नंबर 3 का जिम्मा संभालेंगे वही सूर्यकुमार यादव अपने स्वाभाविक चार नंबर पर आकर गेंदबाजों की धुनाई करते नजर आएंगे इसके बाद पांचवें पर ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर टीम में होंगे और T20 format में अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश करेंगे.

वही छठे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या के कँधों पर मुकाबले खत्म करने की जिम्मेदारी होगी. और बतौर कप्तान हार्दिक के लिए पहला बड़ा दौरा रहेगा.. इसके बाद सातवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर बतौर ऑलराउंडर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं. वहीं गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने का मौका मिलेगा, इस युवा गेंदबाज ने काफी कम समय में कईयों को प्रभावित किया है और वर्ल्ड कप में अपने शानदार परफॉर्मेंस को न्यूजीलैंड दौर में भी वह जारी रखना चाहेंगे.

उनके अलावा मोहम्मद सिराज की भी t-20 में वापसी हो रही है और उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. नई गेंद से स्विंग कराने के साथ सिराज पुरानी गेंद से भी बेहतर गेंदबाजी करने की सहूलियत रखते हैं. वही पर अब समय आ गया है कि भारत का सबसे तेज गेंदबाज umran मलिक को यहां से लगातार मौके दिए जाएं और अगले T20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार किया जाए. वही लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल को वैसे तो वर्ल्ड कप में सिर्फ पानी पिलाने का काम दिया गया था लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर चहल मैदान पर अपनी फिरकी का कमाल दिखाते नजर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here