IND vs NZ: जाने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला कब और कहां, क्या होगी दोनो टीमों की प्लेइंग 11, हार्दिक की जगह किसे मिली टीम में जगह

0
2626

IND vs NZ: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को करारी हार चखाकर वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज करके हर किसी को हैरान कर दिया. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराया. टीम इंडिया इस साल विश्व कप जीतने की सबसे पसंदीदा टीम मानी जा रही है. बांग्लादेश को तो टीम ने हरा दिया है. लेकिन अब सवाल ये है कि भारत का अगला मैच कब और किस टीम के खिलाफ हैं. आइए जानते हैं.

कब और कहां खेला जाएगा अगला मैच

भारत को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम अब तक टूर्नामेंट में काफी खतरनाक रही है. उसने भारत की तरह ही अब तक अपने सभी चार मुकाबले जीते हैं. न्यूजीलैंड की टीम नेट रन रेट के कारण प्वाइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर है. न्यूजीलैंड की टीम भारत के लिए खतरा हो सकती है.

न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब तक कॉन्वे ने 4 मुकाबलों में 83 के औसत से 249 रन बनाए हैं. एक शतक भी उनके नाम है. वही गेंदबाजी में भी कीवी टीम का जलवा है. टूर्नामेंट में अब तक स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने 4 मैचों में कुल 11 विकेट. बेस्ट 5 विकेट रहा है.

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सुर्या कुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here