IND Vs PAK: केएल राहुल को शार्दुल ठाकुर ने दिया ‘बेस्ट फील्डर’ अवॉर्ड, कोहली ने दिया गजब का रिएक्शन, देखें वीडियो

0
106

IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 192 रनों पर ऑल आउट हो गई.

भारतीय टीम के लिए यह स्कोर हासिल करना कोई बड़ा काम नहीं था. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. एक के बाद एक कई चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए. और पहले ही ओवर से पाक गेंदबाजों की धुनाई शुरू हो गई. रोहित शर्मा खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत की तरफ बढ़ा दिया. और अंत में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम इंडिया को बेहतरीन जीत दिला दी.

इस जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी खुशियों का माहौल था. स्टेडियम में बैठे दर्शन भी बेहद खुश थे. जब सभी खिलाड़ी स्टेडियम से ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तब पहले की तरह इस मैच के बाद भी खिलाड़ियों को अवार्ड दिया गया .जैसा कि पहले मैच में विराट कोहली को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड मिला था.

इस मैच में केएल राहुल को शार्दुल ठाकुर के हाथों बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया यह केएल राहुल को इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने मैच में बेहतरीन और शानदार कैच पकड़े थे. उनकी परफॉर्मेंस देखकर उन्हें ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया.

शानदार फॉर्म में केएल राहुल

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के बाद वापसी से ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच जिताऊ पारी खेली थी। राहुल ने 97 रन बनाए थे और टीम को जीत की ओर ले गए थे।

रोहित ने मैच में 86 रनों की शानदार पारी खेली। हिटमैन ने केवल 63 गेंदों पर विशाल स्कोर को बना लिया। उन्होंने पारी के दौरान छक्कों की बारिश कर दी। कप्तान ने एक दो या तीन नहीं बल्कि 6 छक्के जड़े। इसे देखकर एक समय मैदान पर खड़े अंपायर भी हैरान रह गए। मैच के दौरान एक छक्का जड़ने के बाद रोहित अंपायर को अपने डोले शोले दिखाते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here