IND VS PAK : विराट की अद्भुत पारी को पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी किया सलाम,कहा कुछ ऐसा उड़ जाएंगे होश

0
1859

हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं और वर्ल्ड कप के मंच पर जो पाकिस्तान के जेब से एक जीता हुआ मैच निकालकर ले जाए उसे विराट कोहली कहते हैं.. वैसे तो वर्ल्ड कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हुई हैं लेकिन मेलबर्न में जो हुआ उसने अपने आप में इतिहास बना दिया है… जहां पर पाकिस्तान मुकाबले में जीत की दहलीज पर खड़ा था और उनके बड़े-बड़े दिग्गज उनकी जीत की खुशियां मना रहे थे, अचानक से किंग कोहली के चमत्कार से पाकिस्तान में खुशी के आंसू ग़म में बदल गए और वहाँ के बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटरों ने भी विराट कोहली के आगे अपने सर झुका दिए…. तो आखिर पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में कोहली स्पेशल के बाद क्या रहा पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों का रिएक्शन किसने क्या कुछ कहा आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं…

क्रिकेट में हमेशा यही बात सिखाई जाती है कि जब तक मुकाबला खत्म ना हो जाए तब तक किसी भी टीम को जीता हुआ समझकर उसपर तुरंत खुशी का इजहार नहीं करना चाहिए… यही सबक आज पाकिस्तान में कई दिग्गजों को मिल चुका होगा जब 160 का पीछा करते हुए भारत के का 31 रनों पर 4 विकेट निकल गए थे तब पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी टीम को जीता हुआ समझकर खुशियां मनानी भी शुरू कर दी थी.. अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने तो सीधे live में आकर इस मुकाबले पर एनालिसिस देनी शुरू कर दी थी.. टीम इंडिया के टॉप order की कमजोरी पर बात करते हुए तब अख्तर ने रोहित शर्मा को आड़े हाथों लिया था.. और अपने गेंदबाजों और मिडिल ऑर्डर की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए थे लेकिन शायद अख्तर को मुकाबले खत्म होने का इंतजार कर लेना चाहिए था क्योंकि इसके बाद जो आखिरी 10 ओवर में हुआ उसने इतिहास बनाया… पाकिस्तान के खिलाफ एक और विराट स्पेशल पारी आई और उनकी टीम को बहा कर ले गई…

53 गेंदों में द रन मशीन कोहली ने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रन जड़ दिए.. दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 40 रन किए और इन दोनों ने 113 रनों की साझेदारी कर भारत को पहले मुकाबले की दहलीज पर पहुंचाया और फिर अंत में आखरी ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन ने विनिंग शॉट लगाकर भारत को एक हारे हुए हालात से बाहर निकाल कर जीत का सौगात दे दिया और भारत में दिवाली के त्यौहार पर फैन्स को खुशी का एक नया सौगात दिया..

जिसके बाद यहां भारत में खुशी का माहौल था तो उधर पाकिस्तानी मीडिया इस बात से हैरान रह गई कि आखिर पाकिस्तान कैसे इस मुकाबले को हार गया.. जीत की दहलीज पर पहुंचकर मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान का मीडिया और उनके पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली के प्रदर्शन को सलाम ठोका सबसे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट के जरिए लिखा आज nerves का गेम था.. हमने 95 फ़ीसदी तक इसे अपने तरफ किया हुआ था लेकिन फिर विराट कोहली ने दिखाया की एक वर्ल्ड क्लास मैच विनिंग पारी किस तरह की होती है दोनों टीमों ने अच्छा खेला और यह एक शानदार मैच था..

इसके बाद जो शोएब अख्तर ने लाइव में आकर भारतीय टीम की आलोचना कर रहे थे मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने अपने सुर बदल लिए शोएब ने विराट कोहली की तारीफों में कसीदे पढ़े और उन्होंने कहा “इंडिया में दिवाली कल है लेकिन विराट कोहली के कारण वहाँ पटाखे आज ही फूटने शुरू हो गए हैं.. विराट ने यह तय कर लिया था कि वर्ल्ड कप का स्टेज उनके वापसी का ऐलान होगा और किंग अब वापस आ गया है.. हालांकि मैं यह नहीं चाहता कि वह अपना पूरा जोर T20 क्रिकेट पर लगा दे अगर जितना जोर उन्होंने आज लगाया है इसका आधा जोर लगाकर वह 30 और सौ वनडे में कर सकते हैं.. प्रेशर का मुकाबला था लेकिन पाकिस्तान ने भी अच्छा खेला है”…

वही स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने भी विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा विराट कोहली यकीनन पिछले 15 सालों में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से हैं और पिछले कई सालों से रनों का पीछा करते हुए उनके आसपास भी कोई दूसरा बल्लेबाज मौजूद नहीं है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here