IND VS SA : भारत की हार से पॉइंट्स टेबल में आया भूचाल,बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल,जानिए सेमीफाइनल का पूरा समीकरण

0
2224

पहले दो मुकाबले जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने गंवा दिया ग्रुप के टॉप पर रहने का सुनहरा मौका, साउथ अफ्रीका से मिली भारत को करारी हार और इसके साथ ही जहां अफ्रीका ने points table में शिखर पर लगा ली छलांग वही इस नतीजे से सीधे-सीधे पाकिस्तान को लग गया है बड़ा झटका, तो आखिर साउथ अफ्रीका की जीत के बाद किस तरह से हो चुका है पॉइंट्स टेबल में एक बड़ा उलटफेर जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट..

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस कदर बिखर गया कि 49 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई, इन हालातों में किसी तरह सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और वन मैन आर्मी की तरह आखिर तक डटे रहे. 40 गेंदों में 68 नाबाद बनाकर सूर्या ने किसी तरह टीम इंडिया की लाज बचाई और भारत ने बोर्ड पर 133 लगा दिए. हालांकि 134 के मामूली लक्ष्य के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी तक लड़ाई जारी रखी, अर्शदीप ने ऊपर से 2 विकेट लिए, शमी और भुवनेश्वर ने भी अपना काम बखूबी निभाया लेकिन कुछ खराब फील्डिंग और गवाए गए मौकों के चलते साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में मुकाबले को 5 विकेट से जीत कर टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप की पहली हार थमा दी.

India's Suryakumar Yadav walks back to the pavilion after his dismissal during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and...

और इस नतीजे के बाद लगभग-लगभग पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आधा सफ़र इस टूर्नामेंट में लगभग खत्म हो चुका है क्योंकि अब इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका 5 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो चुकी है और अभी उनके हाथ में दो मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में दो में से एक मुकाबला जीतकर भी साउथ अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर सकती है, वहीं टीम इंडिया ने इस मुकाबले को हारने के साथ ही टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका गवा दिया है और 3 में से 2 मुकाबले जीतकर भारत 4 अंकों के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर खिसक गई है.

जबकि बांग्लादेश 4 अंकों के साथ तीसरे और जिंबाब्वे 3 अंकों के साथ चौथे पायदान पर लटकी हुई है. और इन दोनों ही टीमों का एक-एक मुकाबला अभी भारत के साथ होना है ऐसे में अगर टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है तो बांग्लादेश और जिंबाब्वे भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. जबकि आज नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान ने भले ही इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोला है लेकिन उनके लिए अब बाहर जाने के दरवाजे खुल चुके हैं. क्योंकि अब साउथ अफ्रीका एक मुकाबला भी जीतकर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वही इस ग्रुप में नीदरलैंड आखरी पर है और उनका सफर टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है.

वहीं पर group-1 भी काफी दिलचस्प बन चुका है जहां पर न्यूजीलैंड की टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर 5 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है और अपने बचे हुए दो में से एक मुकाबला जीतकर भी न्यूजीलैंड उस ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी वहीं पर इंग्लैंड फिलहाल तीन मुकाबलों के बाद 3 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है ऐसे में उन्हें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने की जरूरत होगी.. इसके अलावा आयरलैंड के तीन मुकाबले में 3 अंक है लेकिन उनके आखरी दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होने हैं ऐसे में उनके लिए आगे क्वालीफाई करने की राह इतनी आसान नहीं होगी.

जबकि डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया फिलहाल चौथे पर खड़ी है लेकिन उनके भाकरी दो मुकाबले अफगानिस्तान और आयरलैंड से हैं ऐसे में कंगारु यहां से भी वापसी कर सकते हैं लेकिन उन्हें क्वालीफाई करने के लिए अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करने पर जोर लगाना होगा.. जबकि अफगानिस्तान की टीम इस ग्रुप में सबसे अनलकी रही है.. उनके तीन में से दो मुकाबले बारिश के कारण धुलने की वजह से अफगानिस्तान का सफर इस वर्ल्ड कप में लगभग खत्म हो चुका है जबकि श्रीलंका को कल न्यूजीलैंड के हाथो बड़ी हार मिली जिसके बाद श्रीलंका तीन में से एक मुकाबला जीतकर इस पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर खिसक गई है, और उनके लिए अब आगे प्रोग्रेस करने की राह लगभग नामुमकिन जैसा हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here