Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final: सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय युवा खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, बनाई फाइनल में जगह

0
33

Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final: अंडर-19 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचर्ड ने 64 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राज लिंबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुशीर खान ने 2 और सौम्य पांडे ने एक विकेट अपने नाम किया।

बल्लेबाजी करते हुए इस मैच भारतीय टीम को शुरुआती चार झटके 38 रनों के अंदर ही लग गए थे। इसके बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि भारतीय टीम की जीत की नीव रखी। हालांकि सचिन दास मैच के आखिर तक नहीं टिक पाए थे। इस मैच में सचिन अपने शतक से भी चूक गए थे लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सचिन ने 11 चौके और एक छक्का लगाया।

इस मैच में सचिन दास के बल्ले से 96 रन निकले। इसके अलावा कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों की पारी खेली। उदय सहारन ने इस मैच में कप्तानी वाली पारी खेली। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बाद उदय ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। लेकिन वह भी अंत तक मैदान पर टिक नहीं सके रन आउट होकर पवेलियन लौट गए अंत में राज लिंबानी और नमन तिवारी ने मिलकर टीम इंडिया को दो विकेट से जीत दिला दी

साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर टीम इंडिया ने सातवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। अब भारतीय टीम का मुकाबला दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम से फाइनल में होगा। दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 फरवरी को खेला जाना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here