IND vs ENG: जानें भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, कैसी होगी पिच, मौसम और प्लेइंग 11 ?

0
425

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले समाप्त हो गए हैं दोनों मुकाबले काफी बेहतरीन रहे हैं इन मैचों में कोई भी टीम जीत सकती थी एकतरफा मैच अभी तक नहीं हुए है हैदराबाद में खेला गया पहला मैच इंग्लैंड ने जीता इसके बाद दूसरा मैच भारत ने जीता ..विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया था भारतीय टीम ने इसमें 106 रनों से जीत दर्ज की थी और सीरीज में भी 1-1 की बराबरी हासिल कर ली शुरुआती दो टेस्ट मैचों के बीच तीन दिनों का गैप था लेकिन चौथे दिन मैच समाप्त होने के कारण यह गैप चार दिनों का हो गया भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच आठ दिनों का गैप रखा गया था अब चौथे दिन मैच समाप्त होने से यह गैप 9 दिनों का हो गया है.

पांच मैचो की लंबी सीरीज होने के कारण लम्बा गैप रखा गया है पिछले दो मुकाबले तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दो अलग-अलग स्टेडियमों में खेले गये थे अब फोकस गुजरात की तरफ शिफ्ट हो गया है भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा इस मुकाबले का टॉस सुबह 9 बजे होगा जहां टीम इंडिया भी कई बड़े-बड़े बदलावों के साथ उतरने वाली है वहीं छुट्टियों के बाद वापस आने वाली इंग्लिश टीम तीसरे टेस्ट मैच को अपने नाम करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आने वाली है.

पहले दिन से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगी हालांकि तीसरे टेस्ट मैच को लाइव देखने के कई साधन उपलब्ध हैं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के माध्यम से लाइव देखा जा सकता है इसके अलावा यह मुकाबला ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा जियो सिनेमा के एप्लीकेशन और वेबसाईट पर मुकाबला फ्री में देखा जा सकता है टीवी पर एक और ऑप्शन है कलर्स सिनेप्लेक्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

तो वहीं तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत की स्क्वाड में कई बड़े बदलाव होने वाले जहां एक तरफ बुमराह को आराम देने का फैसला किया जा रहा है तो वहां दूसरे तरफ कोहली की वापसी की अटकले लगाई जा रही है इसी के चलते अब तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक नई प्लेइंग इलेवन के साथ हमें नजर आ सकती है हालांकि उससे पहले इंग्लिश टीम की प्लेईंग 11 पर नजर डालते हैं तो तीसरे टेस्ट में दोबारा जैक क्रॉली और बेन डकेट पारी की आगाज़ कर सकते हैं.

इसके बाद तीन नंबर पर उपकप्तान ओली पोप और चार नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का खेलना तय है फिर कप्तान बेन स्टोक्स खेलेंगे इसके बाद जॉनी बेयरस्टो के साथ बेन फॉक्स विकेट कीपर की भूमिका अदा करेंगे गेंदबाजी की बात करें तो शोएब बशीर के साथ रेहान अहमद और टॉम हार्टले पिछले मुकाबले की कहानी दोहराना चाहेंगे तो वही तेज गेंदबाजी विकल्प में बुड एंडरसन और रॉबिंसन में किसे इंग्लिश खेमा चुनता है यह देखना दिलचस्प होगा.

अब भारत की प्लेइंग 11 की अब बात कर लेते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली की वापसी होती है या नहीं लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में जहां ओपनिंग क्रम में हमें कप्तान रोहित के साथ यशस्वी जयसवाल की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाली है तो वही नंबर तीन के पायदान पर मोर्चा संभालते हुए हमें गिल नंबर चार की भूमिका में श्रेयस अय्यर को कप्तान रोहित ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते है.

नंबर पांच के पायदान पर टीम में बतौर बल्लेबाज की भूमिका में हमें नजर आएंगे सरफराज खान नजर आएंगे जिनका आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में डेब्यू करने का सपना सच हो सकता है जिन पर लोअर मिडल ऑर्डर को संभालने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी रहने वाली है ऐसे में पाटीदार का टीम से पत्ता कटेगा इसकी संभावना बहुत अधिक है.

उनका साथ निभाते हुए हमें नंबर 6 की पोजीशन पर हमें केएस भरत बतोर विकेटकीपर बल्लेबाज नजर आने वाले हैं हालांकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या ध्रुव जुरैल को इस पोजीशन पर आजमाया जा सकता है यदि ऐसा होता है तो यह उनके लिए टेस्ट डेव्यू हो सकता है उनके बाद आती है बारी ऑलराउंड डिपार्टमेंट की तो इसमें तो कोई शक की गुंजाइश है ही नहीं रविचंदन अश्विन और अक्षर पटेल को कप्तान रोहित शर्मा मौका देने वाले हैं.

तो वहीं कुलदीप ने अपनी परफॉर्मेंस से तीसरे स्पिन विकल्प का स्थान सीमेंटेड करवा लिया है तो वहीं पेस डिपार्टमेंट में मोहम्मद सिराज की बापसी हो सकती है जो जसप्रीत बुमराह के साथ अंग्रेजी बल्लेबाजों कि कड़ी परीक्षा ले सकते हैं हालांकि बुमराह के सिलेक्शन पर सवाल है ऐसे में बीसीसीआई क्या फैसला लेगी यह देखने लायक होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here