IND VS SL : 57 पर थे पांच फिर सूर्या-अक्सर ने खेली ऐसी पारी रच दिया इतिहास,VIDEO

0
1592

भारत और श्रीलंका के बीच ऐसा घमासान हुआ जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी .. दूसरे टी-20 मुकाबले में चोटिल संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला तो वही हषर्ल पटेल को बाहर का रास्ता दिखाकर अर्श दीप सिंह की धमाकेदार वापसी हुई है आज सिक्का उछला और गिरा कप्तान हार्दिक पांड्या के पक्ष में और उन्होंने बिना देरी किए पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया ..श्रीलंका किसी भी कीमत पर भारतीय टीम को बुरी तरह से हराना चाहती थी ऐसे में रनों की बरसात करने के इरादे से उनके दो धाकड़ ओपनर पथुम निशानका के साथ कुशल मेंडिस की जोड़ी मैदान में उतरी.

दोस्तों इन दोनों खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुरूप पहले ओवर से ही भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की शुरुआत कर दी वहीं दूसरे ओवर में अशदीप सिंह के साथ तो कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट जगत के इतिहास को बदल कर रख दिया दरअसल दूसरा ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने लगातार तीन गेंद नो बॉल कर दी थी और इसका कुसल मेंडिस ने बखूबी फायदा उठाते हुए पहले एक चौका और फिर छक्का जड़ दिया ..इस युवा खिलाड़ी ने महज 1 गेंद पर ही 15 से अधिक रन लुटा दिए थे इसे देख पूरा भारतीय खेमा हैरान था तो वहीं हजारों दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह गई थी कि आखिर अर्शदीप सिंह ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं.

दोस्तों इन दोनों बल्लेबाजों ने महज 5 ओवरों में ही विस्फोटक अंदाज में श्रीलंका का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया था इसके बाद भी यह सिलसिला थमा नहीं और यह दोनों खिलाड़ी लंका का स्कोर 9 ओवर के भीतर ही 83 रनों तक ले गए थे यहां से भारत बड़ी मुसीबतों में था अब भारतीय टीम को वापसी की बहुत जरूरत थी तब कप्तान हार्दिक ने अपने तुरुप के इक्के यूजी चहल को गेंद सौंपी और चाहल ने आते ही अपना जादू बिखेरा और अर्धशतक जड़कर धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे मेंडिस को पवेलियन की राह दिखा कर भारत को पहली सफलता दिलाई . मेंडिस 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे दोस्तों बस फिर क्या था शेर के मुंह में खून लग गया था अब भारतीय गेंदबाजों ने यहां से लंका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखेरने शुरू कर दी.

जी हां दोस्तों उसके बाद बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे निशानका और धनंजय डे सिल्वा को अक्षर पटेल और उमरान मलिक की जोड़ी ने महज 110 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था ..भारतीय टीम यहां से मुकाबले में कब्जा जमा चुकी थी लेकिन दोस्तों रफ्तार के बेताज बादशाह उमरान का असली तूफान तो अभी बाकी था
जी हां 16 वा ओवर में उमरान मलिक ने 2 गेंदों पर असलंका और वानिंदू हसारंगा को क्लीन बोल्ड कर लंका की पारी की कमर तोड़ दी ऐसा लगा कि यहां से उनके लिए 150 रन बनाना भी मुश्किल हो जाएगा लेकिन दोस्तो सलाम है लंका के कप्तान शंका को.

दोस्तों दशुन शंका ने अंत में आकर महज 22 गेंदों में56 रनों की विस्फोटक पारी खेल दी जिसमें 6 छक्के और 2 चौके भी शामिल थे उन्होंने हर एक भारतीय गेंदबाजी की जमकर पिटाई की थी ..इसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल स्कोर बना लिया भारत के लिए सबसे अधिक सफलताएं रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने अपने नाम की थी उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.

दोस्तों यह लक्ष्य तो इतना आसान नहीं था इसे हासिल करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए पॉकेट डायनेमो ईशान किशन और शुभ्मन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरे ओवर में ही भारतीय टीम को करारा झटका लगा गेंद लेकर आए रजीठा ने पहली गेंद पर ईशान किशन की गिल्लियां बिखेर दी ..किशन 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन की शोभा बढ़ाने लौट गए और लंका के इरादे बहुत बुलंद हो गए ..नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए डेब्युटेंट राहुल त्रिपाठी.

दोस्तों राहुल ने आते ही पॉइंट को चीरते हुए चौके से अपना खाता खोला जिसे देख पूरे स्टेडियम राहुल राहुल के नारों से गूंज उठा लेकिन भारतीय टीम को लगता है किसी की नजर लग गई थी दूसरे छोर से एक और निराशा हाथ लगी और शुभ्मन गिल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए .. इतने विशालकाय लक्ष्य को चेस करते हुए भारत के 2 शूरवीरों ने बहुत जल्द अपने हथियार डाल दिए थे.

बल्लेबाजी करने आए थे मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव पर आज भारतीय टीम का दिन नहीं था भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी और देखते ही देखते राहुल त्रिपाठी दीपक हुड्डा और फिर हार्दिक पांड्या ने भी अपने घुटने टेक दिए जिसकी बदौलत भारतीय टीम के मैच 57 रनों पर पांच विकेट पवेलियन में थे ..पूरे स्टेडियम में सन्नाटा था क्योंकि श्रीलंका जीत का जश्न मना रही थी लेकिन दोस्तों लंका ने सपने में भी नहीं सोचा था कि अक्षर पटेल के साथ मिल सूर्या इतिहास रच देंगे.

जी हां छठे विकेट के लिए इन दोनों ने चौके नहीं सीधे छक्कों की बरसात करते हुए पहले 50 फिर 89 रनों की पार्टनरशिप भारतीय पारी को पटरी पर लाया और भारत की जीत की उम्मीदें भी जिंदा कर दी थी सभी भारतीय बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेके थे लेकिन सलाम है अक्षर पटेल को जिन्होंने महज 20 गेंदों पर 50 रन ठोक कर भारतीय टीम के मुकाबले में वापसी कराई उनका मिस्टर 360 सूर्या ने भी अर्धशतक ठोका बखूबी साथ निभाया लेकिन जैसे ही सूर्या 51 रन बनाकर आउट हुए भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें भी ढूंढ ली हो गई हालांकि शिवम मावी ने आकर बेहतरीन छक्के लगाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

मुकाबला आखरी ओवर में चला गया जीत के लिए 21 रन चाहिए थे लेकिन श्रीलंका ने अक्षर पटेल का विकेट लेकर भारतीय टीम को शर्मनाक हार सौंप दी अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ 31 गेंदों पर छह छक्कों और 3 चौकों के बदौलत 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला पाए और श्रीलंका ने 16 रनों से इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here