T20 सीरीज में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी

0
1317

भारत के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने टीम में बड़े बदलाव किए हैं। तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए ब्लैककैप्स यानि न्यूज़ीलैंड ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है। लेकिन इस टीम में न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन और स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी को जगह नहीं मिली है। इन दो बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है और ऐसे में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा बाएं हाथ के युवा स्विंग गेंदबाज बेन लिस्टर को पहली बार ब्लैककैप्स ने अपने दल में शामिल किया है। वहीं अभी चल रहे पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज में शामिल ऑल राउंडर हेनरी शिपले को भी T20 साइड में जगह दी गई है।

आपको बता दें भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय स्क्वाड में कीवी ऑल राउंडर मिचेल सैंटनर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। इसके अलावा युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिन एलेन और अनुभवी डेवोन कॉनवे की जोड़ी ओपनिंग का जिम्मा संभालते नजर आएगी। इसके अलावा मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और डैरेल मिचल मध्यक्रम में दिखाई देंगे। वहीं मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले डेन क्लीवर को भी भारतीय दौरे के लिए जगह मिली है और ऑल राउंडर माइकल ब्रेसवेल और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भी भारत के खिलाफ T20 सीरीज में नजर आएंगे। इस टीम में ट्रेंट बोल्ट और साउदी की गैर हाजरी में तेज गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार लॉकी फर्गुसन के कंधों पर होगा, जबकि हाल फ़िलहाल में न्यूजीलैंड T20 सेटअप का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर, फर्गुसन का साथ निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा युवा ऑल राउंडर हेनरी शिप्ले, स्विंग गेंदबाज बेन लिस्टर, ऑल राउंडर माइकल रिपन और जेकब डफी जैसे नए उभरते हुए चेहरों को भी भारतीय दौरे पर जगह मिली है।

आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी से तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी जहां पहला मुकाबला 27 को रांची में तो वहीं दूसरा 29 जनवरी को लखनऊ में जबकि तीसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के आईकॉनिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां भारत, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में युवा टीम के साथ मोर्चा संभालता नजर आएगा तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड भी एक नए कप्तान और युवा नामों के साथ इस सीरीज में भारतीय टीम को टक्कर देने मैदान में उतरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here