Sai Sudarshan TNPL: आईपीएल के तर्ज पर चल रहे तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान एक बार फिर से आईपीएल में खेल चुके साईं सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबको अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाया आपको बता दें की इस खिलाड़ी ने अपने 90 रनों के खेले गए इस पारी में चौके और छक्कों की झड़ी लगा कर रख दी और सिर्फ छक्के चौकों से ही 52 रन जोड़ लिए ऐसे में इस खिलाड़ी के इस धमाकेदार पारी को देखकर भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों को युवराज सिंह की याद आ गई।

आपको बता दे की  16 जून को लाइका कोवई किंग्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां लाइका कोवई किंग्स की ओर से खेलते हुए साई सुदर्शन ने बल्लेबाजी से धुआँ उड़ा दिया साई सुदर्शन ने 90 रनों की भामकेदार पारी खेली जिसके बाद से ही अब साई सुदर्शन के इस ताबड़तोड़ पारी की हर ओर खूब चर्चा और तारीफ दोनो हो रही है।

कैसी रही साईं सुदर्शन की पारी

आपको बता दे की तमिलनाडु से अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करने वाले साई सुदर्शन ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 के सीजन में भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट फैंस के दिल में अपनी अलग छाप छोड़ी थी जिसके बाद साई सुदर्शन का बल्ला सिर्फ आईपीएल तक ही नहीं रुका और उनके बल्लेबाजी को देखकर अब ऐसा लग रहा है की उन्होंने अपने उसी शानदार फॉर्म को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी ले कर आए है ।
ऐसे में आपको बता दे की लाइका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स के कप्तान अरुण कार्तिक ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइका कोवई किंग्स की ने 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा साई सुदर्शन का जिन्होंने अपने टीम के लिए 90 रन की बहुमुलाए पारी खेली। इसमें से 52 रन तो उन्होंने मात्र 11 गेंदों पर चौकों और छक्कों की मदद से बना दिए।

अपने इस धुआंधार पारी के बाबजूद हार गए साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन के इस धमाकेदार पारी पर उनके विपक्षी टीम के अजितेश ने पानी फेर दिया आपको बता दे की 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान अरुण कार्तिक शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जी अजितेश ने शानदार शतक जड़ के अपनी टीम को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से मैच में जीत दिलवा दिया।

ये भी पढ़े : Rituraj Batting: MPL के दौरान आया ऋतुराज के बल्ले से तूफ़ान, 27 गेंदों में ठोक डालें 64 रन, , देखे वीडियो

देखे वीडियो:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here