SL vs AFG: श्रीलंका को कुचलकर जश्न में डूबे अफ्गानी कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी, भारतीय फैंस के लिए जो कहा जिसे पढ़कर करेंगे सलाम !

0
245

SL vs AFG: विश्व कप का 30 वा मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे के मैदान पर खेला गया इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पाकिस्तान ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंकाई टीम को 241 रनों पर समेट दिया टीम की तरफ से pathum nishanka और कप्तान कुशल मेंडिस ने सबसे अधिक रन बनाए nishanka 46 रनों की पारी खेली तो वही कुशल मेंडिस ने 39 रन जोड़े वहीं अफगानिस्तान की तरफ से खतरनाक गेंदबाजी करते हुए फजूलहक फारूकी ने चार विकेट चटकाए

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम की ओपनिंग शुरुआत भी बेहद खराब रही गुरबाज बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए लेकिन रहमत शाह और इब्राहिम ने मिलकर टीम की पारी को संभाला और की राह को आसान किया लेकिन रहमत 62 रन बनाकर टीम के लिए पवेलियन लौट गए मगर अंत में हशमतुल्लाह शहीदी और अजमतउल्लाह उमरजाई ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर अफगानिस्तान टीम को जीत कर यादगार जीत हासिल कर ली वहीं इस यादगार जीत से श्रीलंका का सेमीफाइनल से पत्ता काट दिया इसके बाद पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल छा गया

मैच खत्म होने के बाद दोनो कप्तानो का बयान :- 

श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस:- वही खुद हमने बल्ले से पर्याप्त प्रदर्शन नहीं किया। 300 या शायद 280 पर्याप्त होता, लेकिन नहीं। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और ओस थोड़ी आ गई और फिर स्पिनरों को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो गया। दरअसल आज ओस थी और दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छे से आयी. उन्होंने (मदुशंका) पहले कुछ मैचों में भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह आगे भी अपना फॉर्म जारी रखेंगे।

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी: टीम पर काफी खुशी और गर्व है। हमने तीनों मौचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे खुश हूं। पिछले गेम ने हमें काफी आत्मविश्वास और विश्वास दिया. कि हम किसी भी तरह के लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। आज गेंदबाजों का यह बहुत ही पेशेवर प्रदर्शन था। सभी कोच और प्रबंधन स्टाफ कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें आत्मविश्वास दे रहे हैं। खासकर जोनाथन (ट्रॉट) वह हमेशा सकारात्मक रहते हैं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने मुझे एक शब्द कहा था और इससे मेरी मानसिकता काफी बदल गई।

वहीं आगे कहा कि:- एक कप्तान के तौर पर आपको आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए और मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं, मैं बाकी टूर्नामेंट में इसे बरकरार रखने की कोशिश करूंगा। राशिद खान एक विशेष खिलाड़ी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वह (राशिद खान) बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं और टीम को हमेशा जीवंत रखते हैं। मैं सभी अफगानिस्तान समर्थकों को बधाई देना चाहता हूं और विशेष रूप से भारतीय प्रशंसकों को आगे आकर हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here