T20 World Cup 2024 schedule: टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच ?

0
46

T20 World Cup 2024 schedule: वनडे विश्व कप के फाइनल मैच में मिली हार के बाद करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल टूट गया था लेकिन अब धीरे-धीरे भारतीय टीम लय में वापसी कर रही है हाल ही में हमने अफ्रीका को t20 से लेकर वनडे और टेस्ट सीरीज में बुरी तरीके से धूल चटाई इसलिए टीम इंडिया का हौसला पूरी तरह से बुलंद है सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में है टीम इंडिया के सभी खिलाडियो ने 2024 में होने वाले t20 विश्व कप के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है हर खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं प्रैक्टिस में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं नेट में घंटो प्रैक्टिस कर रहे हैं

और अब तो T20 वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान भी हो चुका है 2024 का T20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खेलने वाली है और यह टूर्नामेंट आईपीएल के तुरंत बाद जून के महीने में खेला जाना है यानी जबरदस्त टूर्नामेंट होने वाला है सभी टीम एक दूसरे को कांटे की टक्कर देगी इन सभी चीजों को मद्दे नजर रखते हुए भारत के सभी खिलाड़ी की जान लगाने के लिए तैयार हैं आखिर हो भी क्यों ना भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं यही इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी हाईलाइट रही है इस टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून से होनी है वहीं, फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार दुनिया भर से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं इन टीमों को चार ग्रुप्स में बांटा गया है जहां ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दे टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को मेजबान अमेरिका और कनाडा के मुकाबले से होगी ग्रुप स्टेज के मुकाबले 1 से 18 जून तक खेले जाएंगे इसके बाद सुपर 8 मैच होंगे जो 19 से 24 जून के बीच खेले जाएंगे वहीं, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को होने हैं, जबकि 2024 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का ऐलान 29 जून को होगा भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 जून 2024 को भिड़ंत न्यूयॉर्क में होगी जो इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है जिस पर तो पूरी दुनिया की नजरे रहने वाली है क्योंकि एक बार फिर दुनिया के दो सबसे बड़े जानी दुश्मन भारत और पाकिस्तान T20 की जंग में एक दूसरे के आमने-सामने आने वाले हैं वह भी सपनों के शहर न्यूयॉर्क सिटी में यानी की इस बार का यह मैच तो बेहद खास होने वाला है

टीम इंडिया ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पाकिस्तान को हराकर ही पहली बार टी20 विश्व कप जीता था तो केवल इतना ही नहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान के अलावा बाकी तीन टीमों से भी तकरीबन करनी है जहां भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी .. मेजबान अमेरिका से 12 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला होगा जो पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है तो फिर यह कारवा आगे बढ़ेगा फिर 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा से टीम इंडिया भिड़ेगी बता दें कि भारत अपने सारे लीग मैच USA में खेलने वाला है

तो वहीं दूसरी तरफ 20 टीमों में से चैंपियन का चयन करना इतना आसान नहीं है यह सफर बहुत मुश्किल होने वाला है जहां हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी एक प्रत्येक सुपर 8 ग्रुप में टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी फिर आखरी दो टीमों के बीच चैंपियन की जंग होगी यानी कि इस बार का यह टूर्नामेंट तो पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ने वाला है रोमांच की सभी हदे इस बार पार हो जाएगी और इस बार कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं देखा गया और ऐसा ही कुछ देखने के लिए तो सभी बेताब है

किस ग्रुप में कौन सी टीम
ग्रुप एः भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बीः इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सीः न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डीः दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here