WC 2023 Points Table: अफ्गानिस्तान ने विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के सपने को तोड़ा, प्वाइंट टेबल में मचाई उथल-पुथल

0
62

WC 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने विश्व कप में पहले इंग्लैंड को करारी धूल चटाने के बाद अब पाकिस्तान का घमंड चूर-चूर कर यादगार जीत दर्ज करके हर किसी को चौंका दिया आपको बता दे इस मुकाबले में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन नूर अहमद और नवीन उल हक की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 50 ओवर में केवल 282 रन ही बना सकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान बाबर आजम ने 74 रन बनाए और फिर इफ्तिखार अहमद 40 उनके साथ देते हुए शादाब खान ने भी 40 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को यहां तक पहुंचा

पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान कोई अलग से हासिल करना इतना आसान नहीं होने वाला था लेकिन टीम की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी और एक के बाद एक खतरनाक चौके छक्के लगाकर पाकिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने लगे गुरबाज और इब्राहिम ने तूफानी बैटिंग करते हुए और दस्तक ठोक दिया और अपने टीम को जीत की तरफ बढ़ने लगे इब्राहिम का बल्ला बिल्कुल भी रुकने का नाम नहीं ले रहा था बेहद अक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे मगर अपनी टीम के लिए इन दोनों की जोड़ी ने 130 रन की लंबी साझेदारी की और टीम को जीत की तरफ बढ़ा दिया

यह दोनों बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए इब्राहिम 87 रन बनाकर हसन अली के शिकार हुए मगर रहमत शाह और हसमतउल्ला शहीदी ने अपने बल्लेबाजी का घटक मंजर दिखाते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी और इस जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया क्योंकि पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर मुश्किल हो गया और इस जीत के बाद पूरे अंक तालिका में भी काफी उथल-पुथल मचाई है और कई टीमों का तो सेमीफाइनल का सपना भी चूर चूर कर दिया है. तो चलिए अब आपको अंक तालिका के बारे में बता देते हैं

न्यूजीलैंड को टीम इंडिया ने नंबर दो पर धकेल दिया है. जहां अब न्यूजीलैंड के पांच मैचो में 4 जीत और एक हार है. आठ अंकों के साथ उनका रन रेट प्लस 1.481 का बना हुआ है. जो औरों से कई गुना बेहतर है. तो वहीं अब आती है. बारी चैंपियन टीम इंडिया की जिनकी गाड़ी में ब्रेक लगाना किसी के बस की बात नहीं हुई और लगातार पांच मैचो में पांच जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के 10 अंक हैं. उनका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो चुका है. क्योंकि हमारा रन रेट भी प्लस 1.353 का है.

नंबर तीन के पायदान पर चोकर्स साउथ अफ्रीका की टीम है. जिनका प्रदर्शन देखकर तो पूरी दुनिया हैरान है उन्होंने खेले गए चार मैचो में तीन में धमाकेदार जीत हासिल करी है. 6 अंकों के साथ उनका रन रेट भी प्लस 2.212 का है. और वह टॉप टू को कड़ी टक्कर दे रही है.नंबर चार की पोजीशन पर पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मौजूद है जिनकी शुरुआत तो शानदार तो नहीं हुई थी लेकिन फिर बेहतरीन वापसी करते हुए उन्होंने चार में से दो मैचो में जीत हासिल करी 4 अंक कमाने वाली ऑस्ट्रेलिया का रन रेट फिलहाल – 0.193 का है और वह इसी रफ्तार सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच सकती है

नंबर पांच के पायदान पर हमारा पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान है. 5 मैच खेलने वाली पाकिस्तान ने दो मुकाबलो में जीत हासिल करी है तो वहीं दो में इंडिया,ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें करारी हार झेलने के बाद  उनके चार अंक हैं. तो वही उनका रन रेट -0.40 का है मतलब सेमीफाइनल का रास्ता भी अब बेहद मुश्किल हो चुका है. लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ मिली यादगार जीत के बाद अफगानिस्तान टीम 5 मुकाबले में 2 शानदार जीत के साथ -0.97 से छठवे पायदान पर आ चुकि है और हर किसी को हैरान कर दिया है.

वहीं सातवे नंबर पर अब बांग्लादेश खिसक कर आ गई है 4 मैचों में केवल 1 जीत के साथ, आठवें नंबर पर नीडरलैंड की टीम 4 मैचों में एक जीत के साथ मौजूद है, श्रीलंका और इंग्लैड नवें और दसवे नंबर पर 1-1 के साथ मौजूद दै इस तरह से अफ्गानिस्तान ने मचाया प्वाइंट टेबल मे उथल पुथल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here