IND vs ENG : जाने कब और कहां खेला जाएगा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ भारत का अगला मुकाबला, जानें क्या होगी दोनो टीमों कि प्लेइंग 11

0
2061

IND vs ENG : साल 2023 विश्व कप टीम इंडिया के लिए सबसे शानदार साबित हुआ है. भारत के विजय रथ को रोक पाने में अब तक कोई भी टीम कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया 5 मुकाबले खेल चुकी है. और इन सभी मुकाबलों में उसे जीत दर्ज करने में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय टीम ही है जिसे अब तक किसी भी मुकाबले में शिकस्त नहीं मिली है. जिसके दम पर ही टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. इन 5 जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर भी खड़ी है अगर टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जीत लेती है. तो उसकी सेमीफाइनल एंट्री भी पक्की हो जाएगी हालांकि अगली चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है.

कब और कहा होगा मुकाबला ? 

टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से टक्कर लेती नजर आएगी. यह मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा यानी कि हमें अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए अच्छा खासा एक हफ्ते का समय मिलने वाला है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यह भिड़ंत होगी.. इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले गए हैं इनमें एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. वहीं बाकी दो मैचों में चेज़ करने वाली टीम को सफलता मिली है. तीनों ही मैचों में बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं रही है इस पिच पर स्पिनर्स और फास्टर्स दोनों के लिए बराबरी से मदद देखी गई है यानी कैसे दोनों तरफ से भारतीय टीम को पलडा भारी तो नजर आ रहा है.

दोनो टीमों का आमना-सामना  

ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लिश टीम का फ्लॉप परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप 2019 की चैंपियन इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में अब तक बुरी तरह फ्लॉप रही है. इस टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं और उसमें से केवल एक में जीत हाथ लगी है जिस तीन मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम हारी है, वह सभी एकतरफा मुकाबले रहे हैं पॉइंट्स टेबल में इंग्लिश टीम फिलहाल 9वें क्रम पर मौजूद है उसका सेमीफाइनल में पहुंचना भी अब मुश्किल नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: क्या गिल और सारा विश्वकप के बाद करेंगे शादी, कैसे गरमाया एक बार फिर गिल और सारा का रिलेशनशिप ?

तो वही इतिहास भी हिंदुस्तान के साथ है. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 मुकाबले हुए हैं इनमें से भारतीय टीम ने 57 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से महज 44 जीत आई है. यानी हेड टू हेड मुकाबलों में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही है हालांकि वर्ल्ड कप मुकाबलों में इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. .वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और इंग्लैंड 8 बार भिड़ी हैं यहां 4 बार इंग्लैंड और 3 बार टीम इंडिया को जीत मिली है एक मुकाबला टाई भी रहा है यानी कि इस मुकाबले में कांटे की टक्कर हमें देखने को मिलेगी जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहता है.

कहा देखें मुफ्ता में मैच ? 

इस मुकाबले का लुत्फ आप अपनी टीवी स्क्रीन पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर उठा सकते हैं तो वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी स्टार के ही प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जा रही है वह भी बिल्कुल मुफ्त में यानी कि क्रिकेट फैंस के लिए तो चांदी ही चांदी है हालांकि इंग्लैंड के पास अब खोने को कुछ भी नहीं है यानी कि उनके खूंखार खिलाड़ी भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे इस कारण ही यह मुकाबला इतना खास हो जाता है क्योंकि उनके पास एक से बढ़कर एक सुरमा मौजूद है

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सुर्या कुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

इंग्लैड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स/गुस एटकिन्सन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वूड, सैम करन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here