WC 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत से छीनी बादशाहत, अंक तालिका में मचाया उथल पुथल

0
5016

WC 2023 Points Table: विश्व कप के 32 वे मुकाबले में जबरदस्त उलट फिर देखने को मिला इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड पुणे के मैदान पर आमने-सामने थी इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन अफ्रीका की खतरनाक बल्लेबाजी किया गई या फैसला पूरी तरह से नाकाम रहा टीम के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और van der dussen ने खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए सतकीय पारी खेली वहीं अंत में डेविड मिलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 30 गेंद पर 50 रन बनाकर अपने टीम के स्कोर को 357 रनों तक पहुंचा दिया और न्यूजीलैंड के सामने पहाड़ जैसा स्कोर रख दिया.

जवाब में उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के एक भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सके पहले मारको जॉनसन ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से टॉप ऑर्डर को तहस-नहस किया. तो फिर वही केशव महाराज ने अपनी फिरकी से न्यूजीलैंड के एक-एक बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर 4 विकेट अपने नाम किए. और पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया. इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका टीम ने बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया अफ्रीका की यह यादगार जीत देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान था बल्कि सभी खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए थे वहीं स्टेडियम में बैठे साउथ अफ्रीका के फैंस भी खुशी का जश्न मना रहे थे.

इसके बाद तो अंक तालिका का समीकरण देखते ही बनता है. सबसे पहले तो अफ्रीका ने अब इंडिया को ही पीछे छोड़ दिया है. जहां 7 मैचो में 6 जीत के साथ मिले 12 अंकों से अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल की टॉपर बन गई है उन्होंने 12 अंकों पर ही मौजूद टीम इंडिया को रन रेट के अंतर के चलते दूसरे पायदान पर धकेल दिया है. तो वही ऑस्ट्रेलिया  8 अंको के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड आठ अंकों के साथ है.

इन दोनों में रन रेट का अंतर बना हुआ है तो वही पांचवें और छठे पायदान पर 6-6 अंकों के साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है. उनके अलावा बाकी की 4 टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और उनका सफर समाप्त हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here