बड़ी खबर : फैंस को लगा तगड़ा झटका,IND VS AUS के आखिरी 2 टेस्ट से बाहर हुआ मैच विनर

0
1169

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच हारकर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज हारने की दहलीज पर है. नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए. और अभी भी मेहमानों के लिए चिंता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जहां अब सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक साथ तीन बड़े झटके लगे हैं.

दरअसल अगले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चोटों की परेशानी बढ़ गई है. जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बाए हाथ में फ्रैक्चर के चलते वॉर्नर का तीसरा टेस्ट मैच खेलना संदिग्ध है. वही पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरे भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं. उनकी इंजरी रिकवरी होने में अभी काफी समय लगेगा जिसके चलते आने वाले सभी मुकाबलों में हेजलवुड सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

IND vs AUS

इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खुद के कप्तान पैट कमिंस भी परिवारिक कारणों से अभी भारत से ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लेकर कहा जा रहा है कि वह 1 मार्च को इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे. लेकिन अगर कमिंस मुकाबले से पहले तक नहीं पहुंचते तो फिर ऑस्ट्रेलिया को अपने कप्तान की गैर हाजरी में तीसरा मुकाबला खेलना पड़ सकता है. खबरों के मुताबिक पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल सकते हैं.

Pat Cummins

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 से 5 मार्च के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को भी अपने कब्जे में कर सकती है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत का स्थान पक्का हो सकता है. दूसरी ओर भारत में फिर से टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में बने रहने की चुनौती होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here