ICC T20 Ranking: ICC ने जारी कि T20 रैंकिंग, रोहित शर्मा को हुआ 19 स्थान का फायदा, लेकिन रोहित को पछाड़ रैंकिंग में आगे निकला भारत का यह युवा बल्लेबाज

0
413

ICC T20 Ranking: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार टी20 क्रिकेट में वापसी कर ली है। उन्होने एक साल बाद टी 20 क्रिकेट में अपना हाथ अजमाया। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए उन्होंने शानदार कमबैक किया। इसका तगड़ा फायदा रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुआ। एक साल तक टी20 क्रिकेट नहीं खेल पाने के कारण वह इसमें काफी पिछड़ गए थे। लेकिन अब रोहित शर्मा की टी20 रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है।

हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके जरिए कप्तान रोहित शर्मा की टी20 टीम में लंबे समय के बाद वापसी हुई। शुरुआती दो मुकाबलों में वह अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहें। लेकिन तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से गदर काट दिया।

अफगानी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 121 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अब इसका फायदा रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुआ। उन्होंने इसमें 19 स्थानों की छलांग लगाई और 49वें स्थान पर कब्जा कर लिया। इससे पहले रोहित शर्मा 68वें स्थान में मौजूद थे।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के अलावा टी20 में नियमित खेलने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह 71वें स्थान से 32 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वह अपने पुराने स्थान से 39 पायदान ऊपर आ गए हैं। रिंकू सिंह का बल्ला अब तक जमकर गरजा है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभाई है।

रिंकू सिंह ने 15 टी20 मैच की 11 पारियों में 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 89 का रहा। इसी के साथ बताते हुए चले कि जहां रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का रैंकिंग में जलवा देखने को मिला, तो वहीं रोहित शर्मा को इसमें नुकसान हुआ है। वह अपने स्थान दो पायदान नीचे 49वें नंबर पर आ गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here