AISA CUP 2022 : पकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे रोहित,किए कई बड़े बदलाव!

0
1675

सभी क्रिकेट के फैंस को एशिया कप का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो जाएगा। जो कि यूएई की धरती पर खेला जाएगा। आपको बता दें इस एशिया कप में सभी क्रिकेट फैंस को दूसरे मुकाबले का इंतजार है। जो कि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जाना है। आगे हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं, कि क्या रहने वाली है पाकिस्तान की टीम को धूल चटाने के लिए भारत की टीम की प्लेइंग इलेवन? यह सब जानने के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट को लास्ट तक जरूर देखिएगा।

India vs Pakistan Asia Cup 2022 Match Date, Time, Playing XI, Squad, Venue,  Format Live Telecast In India, Live Streaming In India

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच एशिया कप का यह मुकाबला 28 अगस्त को 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीम प्रैक्टिस पर लगी हुई है। क्योंकि जब पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 में आमने-सामने हुई थी। तो पाकिस्तान की टीम ने हमारी टीम को बुरी तरह से हराया था। जिसका बदला लेने का मौका भारतीय टीम को अब मिला है। अब भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से इस एशिया कप में अपना पिछला हिसाब-किताब चुकता करने वाली है। जिसके लिए हम आपको बताते हैं, क्या रहने वाली है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन?

ओपनिंग जोड़ी

भारतीय टीम की तरफ से काफी दिनों बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पाकिस्तान की टीम की बैंड बजाने के लिए आ सकती है। क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि किया राहुल ने पिछली सीरीज में रन नहीं बनाए। लेकिन रोहित शर्मा ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभी हाल ही में अपने खतरनाक प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।

मिडल ऑर्डर

भारतीय टीम की तरफ से मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी रन मशीन विराट कोहली के कंधों पर रहने वाली है। विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। हालांकि बीसीसीआई के द्वारा इनको काफी समय से आराम दिया गया था। लेकिन एशिया कप के लिए इनको टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा भारतीय टीम नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव को मैदान पर उतार सकती है। क्योंकि यह है मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं।

विकेटकीपर और ऑलराउंडर

विकेटकीपर और भारतीय टीम की तरफ से मुकाबले को फिनिश करने के लिए ऋषभ पंत ही बेहतर विकल्प है। ऋषभ पंत भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रहने वाले हैं। यह मैदान पर लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर की बात करें ,तो भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे दो खतरनाक ऑलराउंडर शामिल किए जाएंगे जोकि अंतिम समय पर लंबे-लंबे छक्के लगाकर मुकाबला जीता देते हैं।

गेंदबाज

अगर भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात की जाए, तो भारतीय टीम में यूज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार रहने वाले हैं। यह सभी गेंदबाज वर्तमान समय में बेहतरीन फॉर्म में है और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here