भाई की टीम को हराने के बाद इमोशनल हुए इरफान पठान, लाइव मैच में मांगी भाई यूसुफ से माफी, देखे VIDEO

0
193

Watch: क्रिकेट के 100 सालों से भी अधिक के लंबे इतिहास में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी निकल कर सामने आए, एक ही परिवार की कई पीढियो ने क्रिकेट जगत में राज किया यहां तक की जुड़वा भाइयों ने कई दफा इस क्रिकेट के खेल में अपने हाथ आजमाएं हैं दुनिया की उन्हीं सबसे ज्यादा फेमस भाइयों की जोड़ी में भारत के इरफान पठान और यूसुफ पठान का नाम भी बड़े ही आदर और सम्मान से लिया जाता है अपने समय में इनसे बड़ा आलराउंडर मिलना बहुत मुश्किल था जहां एक ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया तो दूसरे भाई ने अपनी विश्फोटक बल्लेबाजी के दम पर गेंदबाजों को रुला कर रखा लेकिन हाल ही में यह दोनों भाई एक बार फिर एक दूसरे के आमने-सामने विरोधी बन कर आए.

जी हां आपको बता दे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने 18 जनवरी को वन वर्ल्ड वन फैमली कप 2024 में भाग लिया जिसमें भारत के अलावा दुनिया भर के पूर्व स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा बने इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेला गया सचिन तेंदुलकर इस मैच में में वन वर्ल्ड की ओर से कप्तानी कर रहे थे, जबकि वन फैमली की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे थे ..वन वर्ल्ड की ओर से इरफान पठान ने भी हिस्सा लिया था, जबकि उनके भाई यूसुफ पठान वन फैमली की तरफ से खेलते हुए नज़र आए भारत के लिए इरफान पठान और यूसुफ पठान ने एक साथ कई सालों तक खेला हैं दोनों भाई इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी दुनिया की अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हैं वे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी भिलवारा किंग्स की ओर से खेलते हैं इसके अलावा मेजर लीग क्रिकेट में भी दोनों इंडिया महाराजा की ओर से भाग लेते हैं.

लेकिन लंबे समय बाद यह दोनों भाई एक दूसरे के आमने-सामने आए थे और रोमांच की सभी हदें उसे वक्त पर हो गई जब इस मैच में इरफान ने यूसुफ की ही गेंद पर छक्का मारकर मैच जीता दिया, जिसके बाद इरफान भावुक होकर गले से लिपट गए इस पूरे मामले का वाडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कई लोग भावुक तो कई खुश हो रहे हैं इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी देखने को मिले हैं यह वीडियो एक बेहद स्पेशल मैसेज भी लेकर आया था.

लेकिन उससे पहले इस मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वन फैमली ने 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था वन फैमली की ओर से यूसुफ पठान ने भी 38 रनो का योगदान दिया वहीं 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वन वर्ल्ड की टीम ने इरफान पठान की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर 1 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया ..वन वर्ल्ड को जीत के लिए 2 गेंद में 3 रनों की दरकार थी वन फैमली की ओर से यूसुफ पठान आखिरी ओवर कर रहे थे ऐसे में बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान ने उन्हें एक करारा छक्का जड़ दिया और मैच को अपे नाम कर लिया जिसके बाद इरफान अपने बड़े भाई यूसुफ के साथ गले मिल कर झुक गए.

और उनसे माफी मांगते हुए इरफान पठान तो बेहद भावुक हो गए थे वहीं यूसुफ पठान अपनी मुस्कान रोक नहीं पा रहे थे उन्होंने भी छोटे भाई की पीठ थपथपाई और उसे शाबाशी देते हुए अपना प्यार इरफान पठान पर लुटा दिया दोनों भाई एक दूसरे से मुस्कुरा कर गले मिले और इस जीत को दोनों ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया आखिर हो भी क्यों नहीं यह केवल एक फ्रेंडली मैच था जो गरीब बच्चों की मदद के लिए आयोजित किया गया था ऐसे में भाई चारा और प्रेम तो देखते बनता ही था जहां इस वक्त यह मूमेंट आग की तरह वायरल हो रहा है लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं और इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर क्रिकेट जगत में छा गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here