537 दिनों के बनवास के बाद टीम में हुई वापसी

0
1593

भारत के सलामी युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की 537 दिनों के बनवास के बाद टीम में वापसी। हाल ही में तिहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी को इनाम के तौर पर BCCI ने अब न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में शामिल किया है। पृथ्वी ने भारत के लिए 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 का आखिरी मैच खेला था। पृथ्वी 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं।

भारत, श्री लंका से वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब न्यूज़ीलैंड से भी ये दोनों सीरीज जीतने की फ़िराक में है। हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये टी20 सीरीज अपने नाम की है और न्यूज़ीलैंड से भी जीत की उम्मीद को कायम रखेगी। इस टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है जब कि BCCI पृथ्वी शॉ के लाजवाब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल करने पर मजबूर हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो पृथ्वी ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैच में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। पृथ्वी ने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शतक लगाया था। वह भारत की ओर से टेस्ट में शतक जड़ने वाले सचिन के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं क्यों कि सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में तो वहीं पृथ्वी ने 18 साल की उम्र में इस कारनामे को अंजाम दिया था।

इसके अलावा पृथ्वी छह वनडे मैचों में 31.50 की औसत से 189 रन बना चुके हैं। वहीं, भारत के लिए सिर्फ एक टी20 खेला है, जिसमें वह कोई रन नहीं बना सके। घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी ने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.75 की औसत से 3623 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 53 लिस्ट-ए मैचों में 52.54 की औसत से 2627 रन बनाए हैं। इनमें आठ शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here