WC 2023 Points Table: आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की जीत से बदल गया Points Table का पूरा समिकरण, बंग्लादेश और इंग्लैंड का विश्वकप से किया सफर खत्म

0
846

WC 2023 Points Table: आज सुपर शनिवार के दिन दो मुकाबले खेले गये और दोनों में ही रोमांच ने तो अपनी हदो को पार किया ही साथ ही अंक तालिका में भी काफी उथल-पुथल हमें देखने को मिली है जहां हिमालय की गोद में बसे खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया दोनों टीमों के बीच अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचने की होड थी न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कहर बरपाते हुए 49.2 ओवरों में ही 388 रन बना डालें जहां ट्रेविस हेड ने तूफानी 109 रन बनाएं उनके अलावा डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 65 गेंद पर 81 रन बनाएं

इसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने भी जज्बा और जोश दिखाते हुए डट कर ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला किया हालांकि शुरुआत में ही उन्हें बड़े झटके लगे लेकिन हार मानना तो न्यूजीलैंड ने सीखा ही नहीं खास तौर पर रचिन रविंद्र ..सलाम है इस खिलाड़ी को अकेले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई करते हुए तूफानी रफ्तार से केवल 82 गेंद में ही शतक ठोक डाला 89 गेंद पर 116 रन बना कर यह बल्लेबाज वापस लौटा हालांकि उनकी यह बहुमूल्य पारी न्यूजीलैंड के काम नहीं आई अंत में जिमी नीसम ने मैच को लगभग पलट ही दिया था लेकिन मिशेल स्टार्क की लाजवाब गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हरा ही दिया

तो वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने खड़ी थी नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निडर लैंड ने 229 रनों का फाइटिंग टोटल खड़ा किया था उन्हें आसानी से यह मुकाबला जीतना नहीं चाहिए था क्योंकि बांग्लादेश आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर सकती थी लेकिन सलूट है नीदरलैंड के जज्बे और उनकी कातिलाना गेंदबाजी को अपनी खौफनाक रफ्तार और घातक फिरकी से उन्होंने बांग्लादेश के विस्फोटक और खतरनाक बल्लेबाजी क्रम को बर्बाद करके रख दिया केवल 70 रनों पर उनके टॉप 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली और अंत में नीदरलैंड देने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को धूल चटाई और करोड़ों फैंस को हैरत में डाल दिया.

केवल इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और फिर नीदरलैंड की ब्लॉकबस्टर जीत ने अब प्वाइंट्स टेबल में भी काफी उथल-पुथल मचाई है पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा हुई वहीं भारत के साथ-साथ अफ्रीका को भी बहुत बड़ा झटका लगा है तो चलिए अब आपको पूरी प्वाइंट्स टेबल का हाल बताते हैं जहां सबसे नीचे दसवें पायदान पर खुद डिफेंडिंग चैंपियन मौजूद है इंग्लैंड ने 5 में से केवल एक मुकाबले में जीत हासिल कि वह भी बांग्लादेश के खिलाफ जिस कारण ही अब नीदरलैंड की जीत के बाद वह सबसे नीचे दसवें पायदान पर मौजूद है वहीं दो अंकों के साथ उनका रन रेट भी -1.634 का बना हुआ है

तो वही सबसे बड़ा झटका तो अब बांग्लादेश को लगा है जो नवे पायदान पर आ चुके है और नीदरलैंड ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया 6 मैचो में वह भी केवल एक जीत हासिल कर पाए हैं इतनी निराशा जनक प्रदर्शन के बाद उनके केवल दो अंक हैं हालांकि उनका रन रेट इन दोनों से बेहतर है और जैसा कि हम आपको बता चुके हैं

अब बांग्लादेश को कुचलकर एक यादगार जीत दर्ज करने वाली नीदरलैंड के क्रिकेट टीम सीधे दो अंको की बड़ी छलांग लगाते हुए ऊपर आठवे पायदान पर आ चुकी है जिन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें चार में हार का सामना करना पड़ा जबकि उन्होंने अफ्रीका और पाकिस्तान को धूल चटाई और 4 अंक के साथ – 1.5 के रन रेट से उनकी सेमी फाइनल में पहुंचने की सभी उम्मीदें भी जिंदा हो चुकी है

तो वहीं अफगानिस्तान जिन्होंने अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से ही वह सातवें पायदान पर मौजूद है खेले गए पांच मैचो में उन्होंने 2 में जीत हासिल की है हालांकि 3 में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इंग्लैण्ड और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर बहुमूल्य चार अंक कमाए हैं तो वही उनका रन रेट भी औरों से बेहतर माइंस 0.969 का है

तो 6 वें पायदान पर अब आती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जहां अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद उनका
विश्व कप का सफर अब पूरी तरीके से समाप्त ही हो चुका था पर नीदरलैंड की जीत ने उनकी खोई उम्मीद को जिंदा कर दिया खेले गए 6 मैचो में पाकिस्तान केवल दो में जीत हासिल कर पाई 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से ही उनके केवल चार अंक है और वही – 0.387 के खराब रन रेट के चलते उनका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है.

उनके ऊपर पांचवें पायदान पर मौजूद है श्रीलंका की क्रिकेट टीम जिन्होंने बेहद खराब शुरुआत से बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए खेले गए पांच मैचो में दो में जीत हासिल की उन्होंने पिछले लगातार दो मैचो में नीदरलैंड और इंग्लैंड को हराया जिसकी वजह से उन्हें बहुमूल्य चार अंक प्राप्त हुए तो वही माइंस 0.205 के रन रेट से उन्होंने अब तक अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा हुआ है

टॉप चार टीमों की चौथे पायदान पर मौजूद है पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जिन्होंने खराब शुरुआत के बाद लाजवाब वापसी करते हुए अब तो न्यूज़ीलैंड को भी हरा दिया खेले गए 6 मैचो में 4 में फतेह है हासिल की उन्हें केवल दो में हार का सामना करना पड़ा 8 अंकों और प्लस 0.970 के रन रेट के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे मजबूत दावेदार अभी भी बनी हुई है हालांकि इस जीत के बावजूद वह तीसरे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड को पीछे नहीं छोड़ पाए हैं जिन्होंने लगातार अपने चार मैचेस तो जीते थे लेकिन टीम इंडिया और फिर अब ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद वह तो तीसरी पोजीशन पर पहुंच चुके हैं जहां खेले गए 6 मैचो में लगातार 4 जीत और 2 हार के बाद न्यूजीलैंड के 8 अंक है तो वही प्लस 1.232 के रन रेट से उनका भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो चुका है अब उन्हें केवल दो जीत बचे हुए 4 मैचो में चाहिए और वह एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे

अब आती है बारी टॉप दो टीमों की जहां सबसे बड़ा उलट फेर देखने को मिला अफ्रीका ने पाकिस्तान को कुचल कर नंबर वन पर मौजूद टीम इंडिया को अब नंबर दो पर धकेल दिया जी हां हालांकि भारत को हरा पाना अब तक किसी भी टीम के बस की बात नहीं हो पाई है हमने खेले गए पांच मैचो में पांचो में जीत हासिल की है हमारे 10 अंक और प्लस 1.353 का रन रेट है और हमें बाकी बचे हुए चार मैचो में केवल एक जीत सेमीफाइनल में जगह पक्की करने और दो जीत टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए चाहिए जो इतना मुश्किल नहीं होने वाला है

लेकिन दोस्तों अफ्रीका की बलॉकबस्टर जीत के साथ उनके भी 10 अंक हो चुके हैं हालांकि उन्होंने एक मैच गवाया भी है वह भी नीदरलैंड के खिलाफ लेकिन 10 अंक और भारत से बेहतर रन रेट लगभग +2.032 के चलते अब साउथ अफ्रीका अंक तालिका की नई बेताज बादशाह बनकर उभरी है यानी कि अब इंडिया-साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो चुका है तो वहीं श्रीलंका नींदरलैंड और अफगानिस्तान की टीमों के लिए अभी भी सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here