लाइव मैच में खुद कप्तान बने कोहली, राहुल से पूछे बिना लिया ‘DRS’,अम्पायर के फैसले से हुए नाराज

0
385

भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तान नहीं है लेकिन उन्हें कप्तानी से दूर रहे ऐसा हो नहीं सकता विराट कोहली वह खिलाड़ी है जो हमेशा ही खेल में बने रहते हैं बल्लेबाजी हो या फील्डिंग या फिर खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हर जगह आपको किंग कोहली हर जगह नजर आएंगे लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ है जो अब तक सनसनी बना हुआ है विराट ने अपनी मनमानी करते हुए कैसे खुद कप्तान और टीम से आगे देश को पहले रखा है उसने सबका दिल जीत लिया है.

बता दे भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती थी चौथे दिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी उनके ओपनर जाकिर हसन ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ के इतिहास रख दिया मुकाबला भारत से दूर होता नजर आ रहा था लेकिन दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू किया और 2 विकेट हासिल किए लेकिन हैरान करने वाला पल तब आया जब 65ve ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव जी हां इस ओवर में बहुत कुछ देखने को मिला सच कहें तो राहुल बस नाम के कप्तान थे वह बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी के किसी भी मोर्चे पर खड़े नहीं उतरे जिसका नतीजा यह रहा कि विराट को कमान संभालनि पड़ी.

दरअसल दोस्तों 65ve ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हुए लिटन दास को लगभग एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था सब ने जोरदार अपील की भारतीय खिलाड़ियों ने अपील में पूरी जान लगा दी थी लेकिन अंपायर टस से मस न हुए और हैरानी तो तब हुई जब कप्तान राहुल ने डीआरएस लेने से भी मना कर दिया सुबह सही उन्होंने कई सारे डीआरएस खराब कर दिए थे जब डीआरएस उनको लेना था तब उन्होंने नहीं लिया और जहां नहीं लेना चाहिए था वहां उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया यह सब देख कर विराट कोहली को रहा नहीं गया और उन्होंने खुद ही डीआरएस की मांग कर दी जैसे ही विराट कोहली ने यह किया कप्तान राहुल भी दंग रह गए क्योंकि कोहली उनके खिलाफ जाकर टीम और देश के लिए डीआरएस ले रहे थे.

इधर राहुल ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तुरंत डीआरएस का इशारा किया उन्हें पता था कि वह विराट कोहली के खिलाफ नहीं जा सकते थे दोस्तो डीआरएस लिया गया जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि सामने वाले बल्लेबाज लिटन दास आउट है गेंद स्टंप पर भी लग रही थी लेकिन बावजूद इसके थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का साथ दिया और उन्हें नॉट आउट करार दिया अंपायर कॉल के चलते लिटन दास पर सुरक्षित रहे लेकिन विराट कोहली के इस बहादुरी भरे फैसले ने स्टेडियम में आए सभी भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया यही नहीं करोड़ों देशवासियों ने विराट के इस फैसले को दिल से सलाम किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here