IND Vs ENG: रवींद्र जडेजा की हुई तीसरे टेस्ट के लिए वापसी, बदल गई भारत की पूरी टीम, जानिए क्या है अपडेट ?

0
285

IND Vs ENG: राजकोट में 15 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. मैच से दो दिन पहले कुलदीप यादव की ओर से रवींद्र जडेजा के खेलने के बारे में अपडेट जारी किया गया है. कुलदीप यादव का कहना है कि रवींद्र जडेजा ने 12 फरवरी से नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए फिट हैं. चोटिल होने की वजह से रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा के खेलने की संभावना उसी वक्त बढ़ गई थी जब बीसीसीआई ने आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का एलान किया था. बीसीसीआई ने हालांकि कहा था कि रवींद्र जडेजा का खेलना पूरी तरह से फिट होने पर निर्भर करता है. मैच से पहले कुलदीप यादव ने रवींद्र जडेजा के खेलने के बारे में जानकारी दी है. कुलदीप यादव ने कहा, ”रवींद्र जडेजा के खेलने की पूरी उम्मीद है. जडेजा फिट नज़र आ रहे हैं. जडेजा ने 12 फरवरी को नेट्स सेशन में भी हिस्सा लिया है. मुझे लगता है रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.”

प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव

रवींद्र जडेजा की एंट्री के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव भी तय माना जा रहा है. पिछले मैच में जडेजा के नहीं खेलने पर कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. हालांकि अब टीम मैनेजमेंट तीन के बजाए चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने का फैसला कर सकता है. अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल का खेलना तय है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद हर हाल में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. सवाल पांचवें गेंदबाज को लेकर है. टीम मैनेजमेंट चार स्पिनर्स के साथ खेलने का फैसला करता है तो फिर कुलदीप यादव टीम में बने रहेंगे. कुलदीप के नहीं खेलने की स्थिति में मोहम्मद सिराज की वापसी कंफर्म मानी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here