IND VS SA : अम्पायर की गलती से शुरू में ही आउट हो जाते संजू ,धोनी की तरह DRS लेकर बचाया विकेट

0
2076

लाइव मैच में संजू ने दिखाई महेंद्र सिंह धोनी की तरह चालाकी भारत की गिरती हुई पारी को संभाला जी हां दोस्तों संजू सैमसन ने मैदान पर उतरते ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया और एक ऐसा रिव्यू लिया जिसे देख कर आपको महेंद्र सिंह धोनी की याद आ जाएगी तो क्या था वह मूमेंट और आखिर क्यों उसे धोनी से कंपेयर किया जा रहा है जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिएगा…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई है जहां पहले तो बरसात ने दस्तक दी जिस कारण 50 ओवर का मैच महज 40 40 ओवरों का खेला जा रहा है उसमें भी पहले बैटिंग करते हुए जब शुरुआत में भारतीय टीम हावी थी तो पारी का अंत होते-होते अफ्रीकी टीम ने पलटवार करते हुए 249 रनों का विशाल स्कोर , स्कोर बोर्ड पर टांग दिया था जिसे चैस करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही दो करारे झटके लगे और शुभमन गिल के साथ शिखर धवन भी महज 8 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हालांकि ऋतुराज और ईशान ने पारी को संभाला लेकिन अफ्रीका ने वापसी की और इन दोनों बल्लेबाजों को बहुत जल्द पवेलियन भेज भारतीय टीम पर दबाव बना लिया.

जिसके बाद संजू सैमसन बैटिंग करने के लिए आते हैं जी हां आते ही केशव महाराज सैमसन को गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसा लगा कि महाराज की पहली गेय संजू सैमसन के पैड पर जाकर लगी है और अफ्रीकी टीम ने जब इस पर अपील की तो ग्राउंड अंपायर ने उसे आउट करार दे दिया इसे देखकर मैदान पर सन्नाटा छा गया था लेकिन उसी समय संजू सैमसन ने अपनी प्रेजेंस ऑफ माइंड और कॉन्फिडेंस को दिखलाया उन्होंने अंपायर के इस फैसले का विरोध करते हुए इसे रिव्यु कर लिया जब यह फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा तो बड़ी स्क्रीन पर साफ देखा जा सकता था की पैड में लगने से पहले गेंद ने बैट का अंदरूनी किनारा लिया है जी हां इसे देखकर मैदान में दर्शकों के बीच जोश की ऐसी लहर दौड़ी जिसको शब्दों में बयान करना मुश्किल है और हर तरफ सिर्फ संजू ही संजू सुनाई देने लगा.

थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दे दिया और भारतीय पारी पूरी तरह से ध्वस्त होने से बच गई यह संजू का ही कमाल था और उसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर बाहर निकल कर एक ऐसा तूफानी छक्का लगाया जिसे देखकर अफ्रीकी गेंदबाजी दहशत में आ गए.हालांकि संजू की ऐतिहासिक पारी के बाद भी भारत हार गया.संजू ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here