Home Blog Page 108

IND VS SL : दूसरे मैच में इस खिलाड़ी का बाहर जाना पक्का! इस प्लेइंग 11 के साथ हार्दिक जीतेंगे सीरीज

0

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में नई टीम इंडिया लगातार अपना कमाल दिखा रही है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में

भारत ने कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में आखिरी गेंद पर एशियन चैंपियंस को ढेर किया, जिसके बाद सीरीज के साथ यह साल का आगाज भी टीम इंडिया ने एक यादगार जीत के साथ किया है.

हालांकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में पांड्या एंड कंपनी के लिए कुछ चीजें उनके खिलाफ भी गई भारत की बल्लेबाजी खासकर टॉप ऑर्डर में कुछ खिलाड़ियों ने अपने मिले हुए मौके को जाया किया,, इसके अलावा स्टार लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल भी काफी फीके नजर आए तो वही भले ही अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई लेकिन उससे पहले उनकी गेंदबाजी भी काफी साधारण नजर आई.. ऐसे में शायद पहला मुकाबला जीतने के बावजूद भारतीय कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ अगले मुकाबले के लिए कुछ बड़े बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं.

पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 डेब्युटेंटस को मौका दिया जिसमें तेज गेंदबाज शिवम मावी और ओपनर शुभमन गिल का नाम शामिल था,, इसमें मावी के लिए यह ड्रीम डेब्यू साबित हुआ जहां यूपी के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही मुकाबले में 4 विकेट झटके और डेब्यू पर ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने लेकिन दूसरी तरफ Gill के लिए पिछला मुकाबला साधारण गुजरा.

टेस्ट और वनडे में कमाल बल्लेबाजी करने वाले Gill के T20 करियर की शुरुआत दमदार और उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई.. इसके अलावा एक बार फिर 19वें ओवर में टीम इंडिया की परेशानी उभर कर सामने आई इस बार हर्षल पटेल ने सेकंड लास्ट ओवर में 16 रन देकर लगभग टीम की लुटिया डुबो दी थी. वही पर संजू सैमसन तो बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में बुरी तरह फेल हुए.

जहां बल्लेबाजी में उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट मार कर अपना विकेट फेक दिया तो वही फील्डिंग में भी संजू ने कैच टपकाए और बाउंड्रीज भी छोड़ी.. हालांकि पहले मैच की जीत ने शायद कहीं ना कहीं इन कमियों पर जरूर पर्दा डाल दिया है लेकिन भारतीय टीम के लिए यह चिंता का सबब बन सकता है.

इसी को ध्यान में रखते हुए शायद इंडियन टीम के दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नजर आ सकता है जहां ओपन में हमें ईशान किशन के साथ Gill को अभी एक और मौका दिया जा सकता है हालांकि ऋतुराज गायकवाड और राहुल त्रिपाठी का भी विकल्प टीम मैनेजमेंट के पास मौजूद होगा. इसके बाद नंबर 3 के पोजीशन पर उप कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

पिछले मैच में स्काई के बल्ले से कमाल देखने को नहीं मिला था ऐसे में दूसरे मुकाबले में वह अपने अंदाज में perform करना चाहेंगे. जबकि संजू सैमसन के लिए भी जरूरी होगा कि वह अपने मौकों को इस तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से खराब करने से बचे वर्ना इस टीम में कई खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए अभी भी तैयार बैठे हैं. वहीं पर कप्तान हार्दिक पांड्या दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने जिस तरह पिछले मुकाबले में भारत की डूबती नैया को पार लगाया था कुछ वैसे ही इंपैक्ट की उम्मीद एक बार फिर इनसे होगी.

वहीं पर गेंदबाजी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है पिछले मुकाबले में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहने की वजह से अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली थी लेकिन दूसरे मुकाबले के लिए अगर Arshdeep फिट होते हैं तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है, और इस सूरते हाल में हर्षल पटेल को उनके लिए जगह छोड़नी पड़ सकती है.क्योंकि Mavi और umran मलिक ने पिछले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है, इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल को भी अब गेंद से कमाल दिखाना होगा क्यूंकि हालिया समय में इस गेंदबाज का खौफ कम हुआ है.ऐसे में चहल भी दूसरे मुकाबले में वापसी करने को उत्सुक होंगे.

‘इंसानियत नहीं है क्या…’ पंत को Ambulance शिफ्ट करते वक्त उनकी बहन का फूटा गुस्सा,VIDEO

0

बीते दिन बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है.. आपको बता दें पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा जहां उनके लिगामेंट इंजरी का इलाज होगा.

आपको बता दें बीसीसीआई पंत को देहरादून से एअरलिफ्ट के जरिए मुंबई भेजने की प्लानिंग कर चुकी है.. इसे लेकर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक नोटिस शेयर किया है जिस पर ऋषभ पंत को लेकर एक नया हेल्थ अपडेट जारी किया गया है.

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा जहां पर उनका इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिन शॉ पारदीवाला की देखरेख में होगा.. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी पूरे समय पंत के रिकवरी को करीब से मॉनिटर करती रहेगी और वोट नहीं अभी आश्वासन दिया है कि पंत को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए हर तरह के काम और खर्चा उठाने को बीसीसीआई तैयार है.

हालांकि इस बीच देहरादून से मुंबई शिफ्ट होने के दौरान ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत मीडिया के ऊपर ही भड़क गई..और उन्होंने कहा ‘इंसानियत नहीं है क्या…’ दरअसल जब पंत को मैक्स हॉस्पिटल से एयर एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था उस दौरान मीडिया कर्मी से लेकर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया था जिसके वजह से वहाँ भीड़ जमा हो गई थी और इससे काफी परेशानी हो रही थी.. लगातार पंत की फोटोस और वीडियोस बनाने के लिए मीडिया वहाँ पहुँच गई थी जिसके चलते ऋषभ पंत की बहन का झुंझलाहट मीडिया कर्मी पर फूट गया.

गौरतलब है कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक स्टार विकेटकीपर को कई जगह चोट लगी थी, जिसमें माथे पर दो कट, दाहिने घुटने में लिगामेंट फटना, और दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी थी इसके अलावा उनकी पीठ पर भी भयानक खरोच आई है और इसी वजह से उनके बेहतर इलाज के लिए फिलहाल बीसीसीआई ने उन्हें मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया है.

बस 6 KPH और,उमरान तोड़ देंगे शोएब अख्तर का रिकॉर्ड,तोड़ डाला सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय का रिकॉर्ड

0

जब भी तेज गेंदबाजी का नाम सामने आता है तो उसमें शोएब अख्तर ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों का नाम लिया जाता है अब इन्हीं महान गेंदबाजों में एक नाम और जुड़ गया है और वह कोई और नहीं बल्कि भारत के ही जम्मू के रहने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) का है इस गेंदबाज ने महज 23 साल की उम्र में वह कारनामा कर दिया है जिसे कोई भी गेंदबाज अपनी पूरी जिंदगी में नहीं कर पाता आपको बता दें जम्मू कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां से क्रिकेटर बहुत मुश्किल से ही निकल पाते हैं टेनिस बॉल से अपने क्रिकेट की शुरुआत करने वाले उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही T20 मुकाबले में ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके बाद आज उन्हें पूरा भारत वर्ष दिल से सलाम कर रहा है.

आपको बता दें एक बेहद ही करीबी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 2 रन से एक रोमांचक मार दी और इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा उमरान मलिक का जिनकी तेज रफ्तार के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज आसानी से घुटने टेकते हुए दिखाई दिए और इसी मुकाबले में उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया जैसा आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है जी हां आपको बता दें उमरान मलिक ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी इसी मुकाबले में की है अपने चार ओवर के कोटे में उन्होंने केवल 27 रन ही दिए और दो श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया लेकिन उन्होंने इतिहास बनाया पारी के 17ve ओवर में.

जब मैच पूरी तरीके से फंस चुका था तब कप्तान हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक पर भरोसा दिखाया आपको बता दें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही उमरान ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की थी और अब उन्हीं की कप्तानी में उन्होंने इतिहास रच दिया 17 वे ओवर में गेंदबाजी करने आए उमरान मलिक ने चौथी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासून सनाका को एक ऐसी गेंद डाल दी जिस पर यह बल्लेबाज डर कर अपना विकेट दे बैठा वह गेंद 155 से भी ज्यादा गति की थी बता दे ऐसा करने वाले उमरान मलिक भारत के इकलौते गेंदबाज बन गए उनसे पहले आज तक ऐसा कारनामा कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया है उनसे पहले इरफान पठान मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों ने लगभग 153 और 154 की गति से गेंदबाजी जरूर की है लेकिन उमरान मलिक ने इन सारे ही गेंदबाजों के रिकार्ड्स की धज्जियां उड़ा दी.

अब इस युवा गेंदबाज की नजरें महान गेंदबाज शोएब अख्तर और ब्रेट ली के सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर है और जल्द ही उमरान उस महा रिकॉर्ड की भी धज्जियां उड़ा कर रख देंगे आपको बता दें आईपीएल में उमरान ने 157 से भी ज्यादा की गति से गेंदबाजी की थी और साल 2022 के आईपीएल में वह दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने थे.

IND VS SL : 98 % हार चूका था भारत फिर हार्दिक के फैसले और अक्सर के चमत्कार से जीता भारत

0

भारत और श्रीलंका के बीच एक सांसे रोक देने वाला मैच खेला गया मैच में जब सिक्का उछला तब गिरा श्रीलंकाई कैप्टन के पक्ष में और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा जिसमें लाजवाब बल्लेबाजी की दीपक हुड्डा ने जिन्होंने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रन बनाए यही नहीं अक्षर पटेल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया उन्होंने 20 गेंदों में 31 रन बनाए थे कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 29 रन की पारी खेली इन तीनों बल्लेबाजों की बदौलत भारत एक अच्छे लक्ष्य तक पहुंच पाया अब बारी थी 163 रनों की दोस्तों T20 में 163 आसानी से चेज कर लिए जाते हैं और टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी अनुभवहीन थी जहां अर्शदीप सिंह भी इस मुकाबले में बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए.

लेकिन फिर भी मुकाबला अंतिम ओवर तक पहुंचा शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर मैच भारत के पक्ष में जरूर ला दिया था लेकिन श्रीलंका ने वापसी की उनके कैप्टन दसून सनाका ने शानदार 45 रन बनाए और हंस रंगा ने 21 रन की पारी खेली लेकिन मैच पलटा करुणारत्ने मुकाबला आखिरी ओवर तक आ चुका था हार्दिक पांड्या के पास तीन विकल्प थे कि वह गेंद यूज़वेंद्र चहल को देते या फिर खुद गेंदबाज़ी करने आते और अंतिम में उनके पास विकल्प था अक्षर पटेल का और उन्होंने धोनी की याद दिलाते हुए पटेल के हाथ में गेंद थमा दी किसी को भरोसा नहीं हो पाया कि हार्दिक ने यह क्या किया लेकिन अक्षर पटेल और हार्दिक को एक दूसरे पर काफी भरोसा था दोनों गुजरातियों ने भारत को जीत दिलाने की मांग ली थी.

आखिरी ओवर में गेंद डालने आए अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद वाइड फेंक दी लेकिन दूसरी गेंद पर वापसी करते हुए केवल 1 रन दिया और अगली गेंद पर एक भी रन बनने नहीं दिया लेकिन तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने शानदार छक्का लगाया प्रशंसकों की सांसे ऊपर नीचे होने लगी कि सब यह सोच रहे थे कि मुकाबला किसके पक्ष में जाएगा श्रीलंका का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन फिर पटेल ने शानदार वापसी की और अगली 3 गेंदों पर 2 रन आउट करते हुए टीम इंडिया को 2 रन की एक रोमांचक जीत दिला दी और हार्दिक के फैसले को सही साबित किया.

HUGE DRAMA : अक्सर ने आखिरी ओवर में दिया छक्का तो अपना आपा खो बैठे थे हार्दिक

0

हार्दिक की सीख से अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल ने पलट दिया पूरा मैच।2 गेंदों पर चाहिए थे 5 रन तब हार्दिक ने अक्षर पटेल से बातचीत की।क्या कहा था हार्दिक ने यह अभी भी सबसे बड़ा सवाल है।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक की कप्तानी एक्स फैक्टर बनकर उभरी है।भारतीय टीम ने अक्षर पटेल के साथ दीपक हुड्डा की अंत में बेहतरीन पारियों की बदौलत 163 रन का लक्ष्य श्रीलंका को दिया था I दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने इतना खतरनाक मास्टर प्लान बनाया कि उनके गेंदबाजी बदलाव के सामने लंका के 8 विकेट 19वें ओवर तक ढह गए थे। अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। यहां पर टीम इंडिया फंसी हुई थी क्योंकि लंका बड़ी ही आसानी से मुकाबला जीत सकती थी।

तब हार्दिक पांड्या ने दिखाई अपनी चालाकी जहां वह खुद ही गेंदबाजी कर सकते थे तो वहीं उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रास्ता अपनाते हुए अक्षर पटेल को गेंद सौंप दी।दबाव में आकर अच्छा उसने पहली गेंद वाइड कर दी।2 गेंदों पर 1 छक्का भी जड़ दिया।भारतीय टीम लगभग यह मुकाबला हार चुकी थी।करुणारत्ने ने अक्षर पटेल को छक्का जड़कर मुकाबले को पलटना चाहा उस वक्त हार्दिक पांड्या कप्तान होने के नाते खुद अक्षर पटेल के पास जाते हैं और उनसे बातचीत करते हैं।

इतना ही नहीं बता दे वह इशान किशन को भी अपने पास बुलाकर उनसे पिच और स्थिति का मुआयना करते हैं। उसके बाद ही खेल दोबारा शुरू होता है हार्दिक ने इस तरीके से श्रीलंका पर मानसिक दबाव बनाया। जिसका नतीजा यह हुआ कि अगली ही गेंद पर लंका का एक बल्लेबाज रन आउट हो गया तो फिर आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे जो श्रीलंका नहीं बना पाई।अच्छा पटेल ने हार्दिक की सीख मान कर भारतीय टीम को आखिरी दो गेंदों पर ऐतिहासिक जीत दिला दी।

IND VS SL : हवा में उड़े, सुपरमैन बने, ईशान किशन ने पकड़ा चमत्कारिक कैच,सबको आ गयी धोनी की याद,VIDEO

0

किशन का जादुई कैच देख फैंस को आई धोनी की याद।सुपरमैन बन किशन ने किया ऐसा कारनामा हैरान है पूरा क्रिकेट जगत।किशन और उमरान ने पलटा मैच।

भारत और श्रीलंका के बीच एक कांटे का T20 मुकाबला खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किशन हुड्डा और अक्षर की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 162 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया।वानखेड़े के इस हाई स्कोरिंग मैदान पर गेंदबाज हावी नजर आ रहे थे।

बता दे महज 24 रनों के स्कोर पर शिवम मावी ने दोलन कई बल्लेबाजों को पवेलियन की शोभा बढ़ाने भेज दिया था। भारतीय टीम बड़ी ही आसानी से इस मैच में शिकंजा कस रही थी Iपारी का आठवां ओवर लेकर आए उमरान मलिक ने पूरा मैच पलट दिया। उन्होंने आते ही अपनी खौफनाक गेंदों का जादू दिखाया और घातक बल्लेबाजी कर रहे असलनका को अपने जाल में फंसा लिया।

गेंद बल्लेबाज के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बहुत ऊपर और दूर चली गई।ऐसा लग रहा था कि वह फिल्डर्स से दूर जा रही है लेकिन उसके पीछे थे दस्तानों के साथ ईशान किशन । उन्होंने हवा में उड़ते हुए सुपरमैन की तरह उस गेंद को अपने दस्तानों में थाम लिया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था।हार्दिक पांड्या की आंखें फटी रह गई थी तो वहीं श्रीलंकाई खेमें के तो पैरों तले जमीन खिसक गई थी।

उनके तीन बल्लेबाज महज 46 रनों पर पवेलियन में लौट गए थे और भारतीय टीम बड़ी आसानी से इस मुकाबले में कब्जा जमा रही थी।उमरान मलिक और ईशान किशन की जोड़ी ने लंका के जबड़े से इस मुकाबले को छीन कर भारतीय टीम की वापसी करा दी थी।ईशान का कैच देख कर लोगों को धोनी की याद आ गई और हर तरफ उनका यह कैच चर्चा में आ गया।कुछ लोग ईशान को दूसरा धोनी बता रहे हैं।

IND VS SL : लाइव मैच में दिखा दीपक हुड्डा का रौद्र अवतार,अम्पायर पर गुस्से में लाल हुए हुड्डा,VIDEO

0

बीच मैदान में आपा खो बैठे दीपक हुड्डा।अंपायर के फैसले से नाखुश दीपक ने सुना दी ग्राउंड अंपायर को जमकर खरी-खोटी।बेवजह अग्रेशन के चलते चुकानी पड़ सकती है हुड्डा को बड़ी कीमत।

नए साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका के बीच पहला t20 मैच वानखेड़े में खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की।94 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे।उन्होंने तीक्ष्णा के साथ वानिंदू हसारंगा के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर मुकाबले को पलटा।अपनी बल्लेबाजी के दौरान दीपक हुड्डा गुस्से में अंपायर से उलझ पड़े।

वाक्या है पारी के 18वें ओवर का।गेंदबाज रजीठा की चौथी गेद बहुत अधिक स्विंग करते हुए वाइड लाइन से बहुत बाहर चली गई।उसके बावजूद ग्राउंड अंपायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया क्योंकि हुड्डा चलकर गेंद की तरफ पहुंच गए थे।नियमों के हिसाब से यहां अंपायर ने अपना फैसला सुनाया।अंपायर का यह अंदाज दीपक को कतई पसंद नहीं आया।उन्होंने इस फैसले का विरोध किया और अंपायर को गुस्से से खरी-खोटी सुनाने लगे।

दीपक का यह रवैया देख हर कोई हैरान था।उन्होंने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थी।हालांकि अक्षर पटेल ने मामले को आगे बढ़ने नहीं दिया और दीपक को बल्लेबाजी करने भेज दिया।दीपक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।लोग इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं।कई लोगों ने दीपक के इस अंदाज पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

ID VS SL : 6 6 6 एक के बाद एक हुड्डा ने मारे ‘MONSTER SIXES’ भयंकर पारी खेल बदल दी मैच की तस्वीर

0

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में दीपक हुड्डा मैच विनर बनकर उभरे हैं।ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने बिखरती हुई भारतीय टीम को संभालकर एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।अपनी बल्लेबाजी के दौरान दीपक ने छक्कों की बरसात कर दी।

नए साल के नए दौर में भारत के सामने एशिया चैंपियन श्रीलंका की चुनौती थी। वानखेडे के मैदान पर दोनों के बीच बेहद खतरनाक मुकाबला खेले जाने की सभी ने उम्मीद की थी लेकिन भारतीय पारी यहां इस कदर बिखर जाएगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का स्कोर महज 94 रन था और आधी भारतीय पारी पवेलियन में थी I श्रीलंका जीत का जश्न मनाने लगा था तभी मैदान में आते हैं दीपक हुड्डा।

16 वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए महेश तीक्ष्णा को अपने आगोश में लेते हुए दीपक ने 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए। उन्हें देखकर हर कोई हैरान था।दीपक इतने में ही थमें नहीं। 17 वे ओवर में गेंद लेकर आए श्रीलंका के सबसे बड़े गेंदबाज हसारंगा को छक्के के लिए भेजकर उनकी हालत खराब कर दी। उन्होंने उदास भारतीय फैंस की उम्मीदों को जिंदा कर दिया था Iअक्षर पटेल के साथ मिलकर देखते ही देखते उन्होंने भारतीय टीम को 150 रनों के पार भी पहुंचा दिया था। दीपक हुड्डा का तूफान इतने में ही थमा नहीं।

दीपक हुड्डा ने अंत तक नाबाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 162 रनों तक पहुंचा दिया था।दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।इसमें एक चौका तो वही चार तूफानी छक्के शामिल थे।अक्षर पटेल ने उनका बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच 68 रनों की पार्टनरशिप हुई।अक्षर पटेल ने भी 20 गेंदों पर 31 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया।इन दोनों ने भारतीय पारी को पटरी पर लाकर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था।

पंत के भयानक हादसे से दिल्ली को तगड़ा झटका,अब ये खिलाड़ी बनेगा ‘DC’ का कप्तान

0

पंत हुए गंभीर हादसे का शिकार तो इस दिग्गज को मिली दिल्ली की कमान।सदमे में है क्रिकेट जगत तो दिल्ली ने दिया है दिल्ली के फैंस को खुशी मनाने का एक मौका।आईपीएल 2023 से लगभग बाहर हो चुके हैं ऋषभ पंत।

शुक्रवार 30 दिसंबर का दिन निश्चित तौर पर ही ब्लैक फ्राईडे है ,जहां एक के बाद एक लोगों के दिल टूटे। भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए हैं जहां बाल-बाल उनकी जान बची है।ऋषभ पंत 3 जनवरी से शुरू होने वाली भारत श्रीलंका सीरीज का हिस्सा नहीं है इसी कारण वह छुट्टियां मनाने और अपनी मां को सरप्राइस देने के लिए अपने घर उत्तराखंड वापस जा रहे थे।

तड़के सुबह 5:30 बजे के आसपास ऋषभ पंत की कार रुड़की के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें पलक झपकते ही उनकी कार ने आग पकड़ ली और मिनटों के अंदर वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गनीमत तो यही रही कि ऋषभ पंत ने समझदारी दिखाई और कार का शीशा तोड़कर बह उससे बाहर कूद गए।

पंत को उन्हें गंभीर चोटें आई हैं lउन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल भेजा यह जहां से उन्हें मैक्स हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया है। बता दें उनके सिर पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं उनकी हालत अच्छी नहीं लग रही है हालांकि वह खतरे से बाहर है लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना किया जा सकता है Iइसी बीच पंत की आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने एक चौंकाने वाला फैसला कर लिया है।

पंत आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे।उन्होंने दिल्ली को सफलता भी दिलाई थी।हालांकि वे पहला आईपीएल खिताब जीतने से चूक गए थे। पंत के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के बाद दिल्ली कैपिटल्स ऑस्ट्रेलियाई दिक्कत डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान बनाने का फैसला कर सकती है। वार्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बनाया हुआ है।दिल्ली कैपिटल्स बहुत जल्द इस फैसले का ऐलान भी कर सकती है।

उर्वशी ने पार की सारी हदें,गलत तरीके से पंत के लिए मांगी दुआ,फैंस ने किया जमकर ट्रोल

0

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार सुबह रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया. पंत नए साल को सेलिब्रेट करने अपने घर जा रहे थे, लेकिन रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास पंत की मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई और गाड़ी पलट गई.

इस गंभीर हादसे का शिकार होने के बाद ऋषभ पंत की जान बाल-बाल बच गई. हादसे के वक्त अंधकार में अकेले थे लेकिन एक्सीडेंट के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें गाड़ी की खिड़की तोड़कर बाहर निकाल लिया था. ऐसे में पुरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआएं शुरू हो गई है.

वही इसी बीच पंत को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक अजीबोगरीब पोस्ट ने फिर से लाइमलाइट बटोरी है दरअसल जहां पूरी दुनिया से पंत की सलामती के लिए दुआ की जा रही है वही पर उर्वशी रौतेला ने शुक्रवार सुबह को इंस्टाग्राम के जरिए अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया, लेकिन इसके कैप्शन में उन्होंने “प्रेइंग” शब्द का ईस्तेमाल करके सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

एक तरफ उर्वशी Rp शब्द को उनके को एक्टर राम पोथीनेनी से जोड़कर अपने और पंत के बीच के रिश्ते को टालते रहती हैं, वही इसके दूसरी तरफ पंत के एक्सीडेंट के थोड़ी देर बाद ऐसा पोस्ट करती हैं जिसके कैप्शन से यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह भी ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रही है.

लोगों ने किया ट्रोल

गौरतलब है कि फिलहाल ऋषभ पंत खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उनके घुटने और सर में चोट लगी है फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है.

Recent Posts